कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। 18 जुलाई को विवि के ऑडिटोरियम में ही दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस बार पूरी सुरक्षा और चौकसी में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। पिछली बार चाईबासा के पिल्लई हॉल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था।
समारोह के दौरान ही विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया था, जिस कारण विवि को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। राज्यपाल के समक्ष विद्यार्थियों के प्रदर्शन से विश्वविद्यालय को असहज होना पड़ा था। इस बार समारोह का आयोजन शांतिपूर्वक हो, इसको लेकर भी विवि की ओर से बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पहली बार कोल्हान विवि का दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इसपर सिंडिकेट की ओर से अंतिम मुहर लग चुकी है। दीक्षांत समारोह पर लगभग 20 लाख खर्च होंगे।
दीक्षांत समारोह में अब राष्ट्रपति की जगह राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे
कोल्हान विवि के ऑडिटोरियम में होने वाले इस दीक्षांत समारोह में अब राष्ट्रपति की जगह राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे। केयू की ओर से इसे अप्रैल में ही संपन्न कराया जाना था। बतौर मुख्य अतिथि दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया गया था। लेकिन राष्ट्रपति कार्यालय से सहमति पत्र नहीं मिलने से इसे टाल दिया गया। अब विवि की ओर से इसे संपन्न कराने को लेकर फिर से तैयारी शुरू कर दी गई है। कोल्हान विवि ने छठे दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है।
जुलाई में होने वाले दीक्षांत समारोह में इन्हीं विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इस सूची में यूजी व पीजी के अलग-अलग विषयों के कुल 48 टॉपर्स के नाम शामिल किए गए हैं। यूजी-पीजी के साथ पीएचडी होल्डर को भी दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। वहीं, कॉलेज स्तर पर अन्य विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
इस बार केवल टॉपर्स और पीएचडी होल्डर्स को ही दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया गया है। बाकी विद्यार्थियों को कॉलेज लेवल पर सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। लास्ट ईयर में विद्यार्थियों से पैसे लेने के कारण हंगामा हुआ था, इस बार ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। पीके पाणी, प्रवक्ता, केयू
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!