
कोल्हान में बिरसा हरित ग्राम योजना से दो हजार एकड़ जमीन पर बागवानी की जाएगी। मनरेगा से संचालित इस योजना से फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इनमें रैयतों-लाभुकों की जमीन पर पौधे लगाए जाएंगे, जिनका पांच साल तक संरक्षण किया जाएगा। पौधों में जो फल उगेंगे, उसका लाभुक उपयोग या बिक्री करेंगे। इससे उनकी आजीविका मजबूत होगी।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस योजना से सभी जिलों को मिलाकर 2455 लाभुकों का चयन किया गया है। इन्हें मिलाकर करीब दो हजार एकड़ जमीन पर बगावानी की जाएगी, जिसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने अबतक 2237 योजनाएं स्वीकृत की हैं। ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत गरीब परिवारों की रैयती जमीन पर मनरेगा प्रावधान के तहत आम, अमरूद, नींबू आदि का मिश्रित पौधरोपण किया जा रहा है।
गैर मजरुआ भूमि एवं सड़क किनारे की भूमि जो अधिकांशत: बंजर है, उसमें भी पौधरोपण कर हरा-भरा बनाया जा रहा है। इसमें अति गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूमिहीन आदि परिवारों को मनरेगा प्रावधान के तहत पौधरोपण के अधिकार के तहत आजीविका को सशक्त किया जा रहा है। जिला बागवानी पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी के मुताबिक इस योजना से ग्रामीण इलाके में गरीब सशक्त होंगे। पांच साल पौधों का संरक्षण करने के बाद वे फल का उपयोग कर सकते हैं या फिर बिक्री भी कर सकते हैं।
जिला लाभुक रकबा स्वीकृत योजना
- पूर्वी सिंहभूम 763 644.65 709
- सरायकेला 492 446.8 425
- प.सिंहभूम 1200 1070.19 1103

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!