कोल्हान के डिग्री कॉलेजों में इंटर में नामांकन लेने पर रोक लगा दी गई है। यही कारण है कि मैट्रिक का रिजल्ट जारी हुए लगभग महीना भर होने जा रहा है, लेकिन जमशेपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, एबीएम कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज व घाटशिला कॉलेज समेत तमाम डिग्री कॉलेजों में इंटर नामांकन न होने से विद्यार्थी व अभिभावक चिंतित हैं।
विद्यार्थी अब भी एडमिशन प्रक्रिया का पता लगाने रोज डिग्री कॉलेज पहुंच रहे हैं, लेकिन एडमिशन पर रोक होने के कारण मामला फंसा हुआ है। नामांकन पर लगी रोक की वजह से कम से कम 300 शिक्षकों पर बेरोजगारी का संकट भी मंडरा रहा है। बच्चों की शिक्षा का भविष्य भी अधर में लटक गया है। लोग परेशान हैं।
22 हजार विद्यार्थियों ने किया है मैट्रिक पास
पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार जैक बोर्ड के करीब 22 हजार विद्यार्थी मैट्रिक में पास हुए हैं। इनमें से लगभग 12 हजार नामांकन के लिए परेशान हैं। मैट्रिक पास हुए विद्यार्थियों में से करीब 40 प्रतिशत ने तो अपने ही प्लस टू स्कूलों में पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है, लेकिन जिनके स्कूलों में प्लस टू की व्यवस्था नहीं है, वे परेशान हैं। छात्रों की चिंता को मद्देनजर रखते हुए सभी अंगीभूत कॉलेजों ने उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग समेत झारखंड एकेडेमिक काउंसिल से नामांकन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को चिह्वी लिखी है, लेकिन इसका जवाब न मिलने से कॉलेजों ने इंटर नामांकन रोक कर रखा है।
इंटर कॉलेजों में दाखिले के लिए लगी लंबी कतार
डिग्री कॉलेजों में इंटर में नामांकन पर रोक लगने के बाद इंटर कॉलेजों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों की भीड़ बढ़ गई है। करीम सिटी इंटर कॉलेज व श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज समेत जिले के सभी 11 इंटर कॉलेजों में से अधिकतर की सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में अब सभी इंटर कॉलेजों में इस बार विशेष परिस्थितियों में सीटें बढ़ाने की कवायद चल रही है। सभी इंटर कॉलेजों में पूर्व निर्धारित सीटें ही वर्तमान में उपलब्ध हैं। सभी संकायों में 520 से 540 सीटें इन कॉलेजों में दाखिले के लिए उपलब्ध हैं।
सभी कॉलेजों में अब 100 से 200 सीटें अतिरिक्त बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से भी कॉलेजों को सकारात्मक संकेत देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर अनुशंसा भेजने की बात कही गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जैक को चिह्वी मिलने के बाद इन कॉलेजों में सीटें बढ़ा दी जाएगी। जिले में वर्तमान में 11 इंटर कॉलेज हैं। इनमें नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इनके अलावा 28 सरकारी प्लस टू स्कूल हैं।
300 शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी हो जाएंगे बेरोजगार
डिग्री कॉलेजों में इंटर की कक्षाएं बंद होने से पूरे कोल्हान में 300 से अधिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। अभी डिग्री कॉलेजों में अलग से इंटर सेक्शन का गठन कर इंटर की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। ऐसे में इंटर की पढ़ाई बंद हो जाने से संविदा पर रखे गए सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ जाएगा। इनके लिए भी डिग्री कॉलेज चिंतित हैं कि इन्हें अचानक सड़क पर कैसे ला दिया जाए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!