दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला करते हुए रविवार (02 जनवरी) को कहा कि पांच साल में योगी सरकार ने केवल श्मशान घाट बनवाये और बड़ी संख्या में लोगों को वहां पहुंचाने का इंतजाम भी किया।
केजरीवाल ने लखनऊ में आयोजित महारैली में अपने सम्बोधन के दौरान उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमले किये, वहीं प्रदेश की जनता से राज्य के सार्थक विकास के लिये आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने की अपील भी की।
केजरीवाल का तीखा आरोप योगी पर
उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया ”जिस तरह से कोविड-19 महामारी के दौरान योगी सरकार ने कोविड—19 का प्रबंधन किया, उससे पूरी दुनिया में उसकी थू-थू हुई। पूरी दुनिया में अगर कोई एक राज्य है, जहां सबसे बुरा कोरोना का प्रबंधन हुआ तो वह उत्तर प्रदेश ही है। इतना बुरा प्रबंधन था कि उसे ढकने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार को जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये फूंककर अमेरिका की मैगजीन में 10-10 पेज विज्ञापन देने पड़े।”
यहां भी पढ़ें : बिहार : राज्य के 87 डॉक्टरों में कोविड-19 की पुष्टि
केजरीवाल ने क्या कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा ”मुझे स्कूल और अस्पताल बनवाने आते हैं। दिल्ली में बनवाकर आया हूं।उत्तर प्रदेश में भी बनवा दूंगा। विपक्षी पार्टियों को यह सब नहीं बनवाना आता है।यह केवल कब्रिस्तान और श्मशान घाट ही बनवा सकते हैं।मगर अब देश को स्कूल और अस्पताल चाहिए।”
कहा कि योगी सरकार के विज्ञापनप्रेम का हाल यह है कि दिल्ली में दिल्ली सरकार के 106 होर्डिंग ही लगे हैं जबकि योगी सरकार के 850 होर्डिंग हैं। कई बार पता नहीं चलता कि यह उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ रहे हैं या दिल्ली का चुनाव।
आप संयोजक ने कहा कि उन्होंने देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलाने के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा करने की कसम ली है और यही वजह है कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूल भी देश में एक मिसाल बन चुके हैं।
UP में AAP को मौका देने की अपील
केजरीवाल विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा ”75 साल में इन पार्टियों ने जानबूझकर देश को गरीब और अशिक्षित रखा ताकि हम इनकी रैलियों में जाते रहें। जानबूझकर सरकारी स्कूलों को खराब रखा गया।पांच साल में अगर हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल ठीक कर दिए तो क्या उत्तर प्रदेश में ठीक नहीं हो सकते थे।”‘
केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 10 लाख नौजवानों को रोजगार दिलाने, और 18 साल तथा उससे अधिक उम्र की महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रुपये देने के वादे भी दोहराते हुए जनता से आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने की अपील की।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!