मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कन्हैया सिंह हत्याकांड का जिला पुलिस ने खुलासा किया है I घटना के आवेदन को लेकर गठित एसआईटी अपने अपने सारे टारगेट को लेकर जिला पहुंच गई है I सूत्र बताते हैं कि सभी को चौंका थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है I मुख्य शूटर निखिल गुप्ता को बनारस से गिरफ्तार कर लिया गया है I निखिल हत्या के बाद बड़ी चालाकी से बनारस निकल गया था I पुलिस को गुमराह करते करते हुए अपने ही जाल में फंस गया और उसने जो राज पुलिस को बताए उससे पूरे सिस्टम में सनसनी फैल गई है I जिला जेल रही पुलिस को भी इस बात का इल्म नहीं था कि शूटर साजिशकर्ता और हत्यारे इतने करीब होंगे I
हत्याकांड के तार परिवार से ही जुड़े
हालांकि मिडीया शुरू से ही दावा किया जा रहा था कि कन्हैया हत्याकांड के तार परिवार से ही जुड़े हो सकते हैं I जिस तरह से पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने हत्या के तुरंत बाद शक के आधार पर हिरासत में लिए गए I कन्हैया सिंह के बॉडीगार्ड जिन को छुड़वा लिया था और अगले ही दिन कन्हैया सिंह के आवास हरी ओम नगर रोड नंबर 5 पहुंचकर खुद अपने हाथों से फ्लैट के बाहर और खून के थक्के सफाई की, फिर मीडिया में बयानबाजी से हत्याकांड की जांच को एवं पुलिस को पुलिस ने हत्याकांड को चुनौती के रूप में लिया I
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कन्हैया सिंह ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा उनकी बेटी उनकी हत्या करवा सकती है I जैसे ही निखिल गुप्ता ने पुलिस के समक्ष कन्हैया सिंह हत्याकांड के राज उगले I उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कोलकाता में साजिशकर्ता को उठाया I इसके अलावा बाकी दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है I मगर जैसे ही पुलिस ने कन्हैया के पैतृक गांव समस्तीपुर के सिंधिया का रुख किया और श्राद्ध के बीच में कन्हैया सिंह की बेटी अपर्णा सिंह को उठाया I उसके बाद से ही लोगों को शक उत्पन्न होने लगा I
बेटी अपर्णा सेन ने अपने प्रेमी से मिलकर कन्हैया सिंह की हत्या
सिंधिया गांव से होते हुए सूचनाएं सराइकेला तक पहुंच गए I बुधवार से ही कोल्हान में कन्हैया हत्याकांड में शामिल हत्यारों और साजिश कर्ताओं के नामों को जानने की जिज्ञासा होने लगी I मिडीया सूत्र बताते हैं कि निखिल गुप्ता के हिरासत में आते ही पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली गई है I निखिल गुप्ता ने बताया कि कन्हैया सिंह की बेटी अपर्णा सेन ने अपने प्रेमी से मिलकर कन्हैया सिंह की हत्या करवाई I मिली जानकारी के अनुसार यह बात परिवार में सभी को पता थी, फिर भी इसे मैनेज करने में लगा हुआ था I
यहां तक कि पूर्व विधायक भी मामले को राजनीतिक तूल दिलवाकर किसी तरह अपनी प्रतिष्ठा बचाने में जुटे हुए थे I यही कारण था कि वे मीडिया को भी गुमराह कर रहे थे I वैसे पूरे मामले में मंत्री चंपई सोरेन ने पुलिस को खुली छूट दे दी थी Iउन्होंने एसपी को दो टूक शब्दों में हत्याकांड के तह तक जाकर दोषियों को ढूंढ निकालने का आदेश भी दिया था और हुआ भी यही पुलिस भी गालियां सुनती रहे मगर अतः हत्यारे तक पहुंच ही गए I हत्यारा भी कोई नहीं बल्कि कन्हैया सिंह की अपनी बेटी निहाल सभी की नजरें पुलिस के खुलासे पर टिकी हुई है I
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!