ईडी की टीम अवैध खनन की पड़ताल में जुटी है। ईडी सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए यह जानकारी जुटा रही है कि किन-किन इलाकों में अवैध खनन हुआ। सैटेलाइन तस्वीरों के जरिए बीते कुछ साल पहले की तस्वीर व वर्तमान के तस्वीरों के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। कहां-कहां अवैध खनन हुआ, पहाड़ या वन भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया।
सैटेलाइट तस्वीरें ईडी निकाल रही
हालांकि कब से कब तक की सैटेलाइट तस्वीरें ईडी निकाल रही, एजेंसी ने इसकी जानकारी नहीं दी है। ईडी की छह सदस्यीय टीम रांची से सोमवार को साहिबगंज पहुंची। मकसद अवैध खनन से जुड़े लोगों का पता लगाना है। समझा जा रहा है कि पंकज मिश्रा व अन्य लोगों से पूछताछ के बाद मिले कुछ अपडेट के साथ ईडी की टीम यहां दोबारा पहुंची है। यहां पहुंचे ईडी के पदाधिकारी दो ग्रुप में बंटकर पूर्वाह्न 10:45 बजे वन प्रमंडल पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय में पत्थर खनन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अभिलेखों को खंगाला।
सूत्रों ने बताया कि ईडी पिछले ढाई साल में जिला में पत्थर उत्खनन के लिए दिए लीज, लीज व उसके लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के तरीके, अवैध खनन आदि से जुड़ी जानकारी हासिल की। दोपहर करीब एक बजे तक ईडी की टीम जिला खनन कार्यालय से निकल कर मंडरो अंचल के मारूकुटी पहाड़ स्थित छोटू यादव के फ्रीज क्रशर के लिए रवाना हुई। टीम में डीएमओ बिभूति कुमार, सदर सीओ अब्दुस समद, केके पाठक आदि थे।
जब्त क्रशर से निकाला जा रहा था स्टोन चिप्स
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने 8 जुलाई की कार्रवाई के बाद पांच क्रशर प्लांट जब्त किया था। ईडी की टीम ने जब्त क्रशर प्लांट से ही चोरी छिपे निकाले गए स्टोन चिप्स व खाली एक हाइवा, एक मिनी ट्रक व एक ट्रक को पकड़ा। दो गाड़ी में स्टोन चिप्स लोड था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद ईडी ने तीनों गाड़ी के चालक को रोक लिया है। ईडी ने उन लोगों के बयान कमलबद्ध करने के बाद छोटू यादव के फ्रीज क्रशर व उससे ठीक सटे पवित्र कुमार यादव के मां अंबे स्टोन वकर्स की जांच की।
मौके पर ही मां अंबे स्टोन क्रशर केबारे में जिला खनन पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली। ईडी ने जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद को तत्काल मां अंबे स्टोन वकर्स परिसर में सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए। वहां से ईडी के सारे पदाधिकारी छोटू यादव के माइंस की मापी करने अमीन व नक्शे के साथ पहाड़ पर पहुंचे। देरशाम समाचार भेजे जाने तक मां अंबे स्टोन वर्क्स परिसर में ईडी की पूछताछ जारी थी।
छह दिनों की पूछताछ के बाद पंकज मिश्रा की पेशी आज
अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को मंगलवार को ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी अदालत के आदेश पर 21 जुलाई को आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी पंकज मिश्रा की ईडी रिमांड की अवधि 26 जुलाई को समाप्त हो रही है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को व्यक्तिगत रूप से पेश किया जाना है।
आरोपी की पेशी के साथ ईडी पूछताछ के लिए और आठ दिनों की ईडी रिमांड की मांग करेगा। कारण मामले में पूछताछ पूरी नहीं हो सकी है। बता दें कि ईडी ने उक्त आरोप में 20 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तारी किया था। ईडी संताल परगना में अवैध खनन के जरिए 100 करोड़ से अधिक की अवैध कमाई और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मामले में पंकज मिश्रा से पूछताछ करेगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!