महंगाई से लोगों की बढ़ी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। पिछले 15 दिनों के भीतर राजधानी के खुदरा बाजार में आटा-चावल से लेकर फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानी रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दाम 15 फीसदी तक और महंगे हो गए हैं। यानी पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर अब इसका बोझ और बढ़ गया है।
रांची के खुदरा बाजार में लोकल ब्रांड के 10 किलो के आटे का जो पैक 260 रुपये में मिल रहा था, अब उसकी कीमत 330 रुपये हो गई। यही नहीं चावल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। इसमें 15 दिन के भीतर प्रति बैग 55 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा अरहर दाल, मूंग दाल व मसूर दाल के दाम भी 10 से 17 रुपये तक महंगा हो गया है। नहाने के साबुन, सर्फ, बिस्किट, टूथपेस्ट, मैगी, सैंपू व क्रीम के दाम भी 3 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
बाजार के जानकारों के मुताबिक खाद्य सामग्री व रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम में वृद्धि के कई कारण हैं। आटा के दाम गेंहू के दाम बढ़ने व खाद्य सामान में जीएसटी लगने से बढ़े हैं।
झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि रॉ मेटेरियल के दाम में इजाफे के कारण एफएमसीजी गुड्स के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा पैकेजिंग में बदलाव के कारण भी दाम बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इन वस्तुओं पर लगाए गए जीएसटी स्लैब में बदलाव करना चाहिए।
रॉ मेटेरियल के दाम में इजाफे के कारण एफएमसीजी गुड्स के दाम में बढ़ोतरी
बाजार के जानकारों के मुताबिक खाद्य सामग्री व रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम में वृद्धि के कई कारण हैं। आटा के दाम गेंहू के दाम बढ़ने व खाद्य सामान में जीएसटी लगने से बढ़े हैं। झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अखौरी ने कहा कि रॉ मेटेरियल के दाम में इजाफे के कारण एफएमसीजी गुड्स के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा पैकेजिंग में बदलाव के कारण भी दाम बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इन वस्तुओं पर लगाए गए जीएसटी स्लैब में बदलाव करना चाहिए।
खाद्य पदार्थ 15 दिन पहले अब
अरहर दाल 98 रुपये 115 रुपये
मसूर दाल 80-85 रुपये 90-95 रुपये
मूंग दाल 90-95 रुपये 100-105 रुपये
चावल (25 किलो) 795 रुपये 850 रुपये
आटा (50 किलो) 1300 रुपये 1500 रुपये
साबुन (नहाने वाला) (100 ग्राम) 57 रुपये 64 रुपये
सर्फ (एक किलो) 126 रुपये 134 रुपये
बिस्किट (150 ग्राम) 20 रुपये 25 रुपये
टूथपेस्ट (200 ग्राम) 110 रुपये 115 रुपये
मैगी (32 ग्राम) 5 रुपये 7 रुपये
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!