झारखंड के एक जिले में एक वार्ड ऐसा भी है, जहां बारिश के मौसम में लोग रात में सोने की जगह जाग कर अपने घर की देखभाल करते हैं. दरअसल झारखंड के लोहरदगा जिले के वार्ड नंबर 21 में में बारिश का मौसम आते ही जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. ऐसे में जिले की शहरी क्षेत्र के नगर परिषद के बसार टोली वार्ड नंबर 21 के लोग इस जलजमाव से काफी परेशान हैं. बारिश के दिनों में लोगों की परेशानी इतनी बढ़ जाती है लोग रात में सोने की जगह में घर की पहरेदारी करने में जुटे रहते हैं.
हालांकि, इस पूरी समस्या पर नगर परिषद लापरवाह बना हुआ है. बारिश के दिनों में घरों में बारिश का पानी घुस जाता है. वही रास्ते में करीब 2 सौ मीटर जल जमाव होने से आवागमन में भी परेशानी होती है. मोहल्ले में नाला नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी सड़कों पर जलजमाव जैसी स्थिति होने लगती हैं और सारा पानी घरों में घुसने लगता है, जिससे यहां रहने वाले लोग लंबे समय से परेशान हैं.
जुगाड़ के सहारे लोग करते हैं घर की रक्षा
वहीं सड़क पर घुटना तक पानी रहने से स्कूल के बच्चो को भी आने-जाने में परेशानी होती हैं. इस क्षेत्र के वार्ड सदस्य और नगर परिषद की लापरवाह पर लोग कहते हैं कि नाला निर्माण और जल जमाव से निजात दिलाने की मांग को लेकर यहां के लोग नगर परिषद से लेकर जिले के उपायुक्त कार्यालय तक जा चुके हैं.
लेकिन, इस समस्या से इन लोगों को छुटकारा नहीं मिला. लोग पूरी बरसात यहा किसी तरह जुगाड़ कर के घरों में बारिश के पानी को जाने से रोकते हैं. दरअसल रात में अगर तेज बारिश हुई तो सारा सड़क का पानी घरों में घुस जाता है जिससे लोग रातभर जगने को मजबूर रहते हैं. लोगो ने नगर परिषद और वार्ड सदस्य पर समस्या की अनसुनी करने का आरोप लगाते हुए नाली निर्माण की मांग की है.
नगर परिषद और DC को भी है जानकारी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!