Advertisements

गर्मी की तपिश से परेशान लोगों को बारिश की बूंदों राहत पहुंचाएगी. रांची सहित राज्य के कई जिलों में अगले 1-2 घंटों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए मौसम केंद्र के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि अगले 1 से 2 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ रांची के कुछ भाग में बारिश की प्रबल संभावना है. गुमला खूंटी सिमडेगा पश्चिमी सिंहभूम लातेहार पलामू सरायकेला खरसावां जिले में दी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकती है.
बताते चलें कि राज्य की राजधानी रांची समेत अधिकतर इलाकों में हीट वेव चल रही है. हालांकि आज सुबह दुमका में कुछ देर तक बारिश और तेज हवा चलने की सूचना मिली है. इससे भीषण गरमी से लोगों को राहत तो मिली है. वैसे भी कड़ाके की धूप और चिलचिलाती गरमी से राजधानी रांची समेत दूसरे जिलों में लोग हलकान हैं. गरमी और हीट वेव के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है. सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी कम हो गया है. दोपहर बाद अधिकतर सड़कें खाली नजर आती हैं और लोग घरों में ही रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
सावधान रहने की अपील
मौसम के बदलते मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे न रहें. बिजली के खंभों से भी दूर रहने की नसीहत मौसम विभाग ने दी. वहीं, किसानों से कहा गया है मौसम समान्य होने की प्रतिक्षा करें, अपने खेतों में न जाएं.

Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!