झारखंड के सिमडेगा जिले की काली सड़कें लाल होती नजर आती हैं. दरअसल यहां की सड़कों पर रफ्तार और लापरवाही की वजह आए दिन दुर्घटना होती रहती है. जिस वजह से सड़कें खून से लाल नजर आने लगती हैं. सिमडेगा में हाल के दिनों में सड़क हादसों में वृद्धि देखने को मिली है. कई परिवार ने सड़क दुर्घटना की वजह से अपनों को खो दिया है. ऐसे में अब परिवन विभाग सड़क पर रफ्तार का कहर बरपाने वाले और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगा.
सिमडेगा जिला परिवहन विभाग ने बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है. डीटीओ ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जुलाई महीने में परिवहन विभाग जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाएगा, जिसमें लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के साथ साथ ड्रिंक एण्ड ड्राइव के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही रफ्तार पर भी अंकुश लगाने के उपाए किए जाएंगे. डीटीओ ने कहा कि जुलाई में सड़क सुरक्षा के विशेष ड्राइव के तहत पहले समझाया जाएगा लोग नहीं माने तो आर्थिक दंड लगाया जाएगा. इसके साथ हीं सडक सुरक्षा समिति द्वारा चिन्हित एक्सीडेंट प्रोन एरिया में दुर्घटनाओं से बचने के उपाय किए जाएंगे.
परिवहन विभाग के आंकड़ें चिंताजनक हैं
बता दें, सिमडेगा से गुजरने वाली एनएच 143 के साथ-साथ अन्य सड़कें चकाचक होने की वजह मिसाल पेश की जाती है. लेकिन, जन इन्हीं सुंदर सड़कों पर लोग रफ्तार का जुनून दिखाने लगते हैं तो उन्हें सड़क हादसों का शिकार होना पड़ता है और लोगों की मौत तक हो जाती है. जिला परिवहन विभाग के आंकडों के अनुसार बीते अप्रैल और मई माह में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 20 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 17 लोगों की मौत हो गई है. सड़क दुर्घटना में मौत के ये आंकडे निश्चित रूप से चिंताजनक हैं.
इन कारणों से हुई दुर्घटना
परिवहन विभाग के अनुसार इनमें से अधिकांश दुर्घटनाओं में युवा वर्ग की मौत हुई है. इन मामलों में तेज रफ्तार, भारी भरकम बाइक की सवारी, हेलमेट नहीं पहनने के दुर्घटना होने की बात सामने आई है. इन हादसों के पीछे एक और सबसे बड़ा कारण है युवाओं में बढती नशे की लत. नशे में ड्राइविंग सीधे दुर्घटना को आमंत्रित करती है. अप्रैल मई में हुए 20 सडक हादसों में अधिकांश नशे के कारण हुई थी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!