प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को लाभार्थियों तक आसानी से पहुंचाने में अपनी सार्थक भूमिका अदा करने के साथ-साथ प्रखंड में संचालित तमाम तरह की केंद्रीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले, इस दिशा में ईमानदारी से कार्य करने वाले झारखंड से दो प्रखंड के बीडीओ से वर्चुअल कार्यक्रम (वीडियो कांफ्रेसिंग) के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे।
झारखंड से मुसाबनी प्रखंड की बीडीओ सीमा कुमारी का नाम भी इसमें शामिल है, जिनसे पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे सीधा संवाद कायम करेंगे। झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के बीडीओ भी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पीएम से सीधा संवाद के लिए चयन किए गए हैं। झारखंड से मात्र दो प्रखंड के बीडीओ का चयन हुआ है।
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकारियों को देंगे आवश्यक दिशा-निर्देश
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकारियों से केंद्र पोषित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण, शहरी, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे एवं उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
इस संवाद का मकसद केंद्र की योजनाओं के लाभ को जन-जन तक पहुंचाना है। बताते चले कि मुसाबनी प्रखंड को केंद्र द्वारा आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयन किया गया है। इसके बाद से प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने प्रखंड कार्यालय का रंग रुप ही बदल दिया है। सीमा कुमारी लगातार फील्ड में विजिट कर लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निदान में वे जोर-शोर से जुटी हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!