झारखंड में दिसंबर में सिर्फ एक चरण में ही नगर निकाय चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग में इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे 11 नवंबर तक हर हाल में मतदाता सूची का प्रकाशन और मतदान केंद्रों की घोषणा कर दें। एससी, एसटी और महिलाओं के लिए आरक्षण का रोस्टर तैयार करें। दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में 48 नगर निकायों में चुनाव कराने की आयोग की तैयारी है। चुनाव के दो दिन बाद मतगणना कराई जा सकती है।
मतदाता सूची, मतदान केंद्रों और आरक्षण का रोस्टर बनाने का काम जितना जल्द होगा, चुनाव तिथि की घोषणा उसी हिसाब से होगी। आयोग ने दिसंबर तक हर हाल में चुनाव करने की तैयारी की है। ऐसे में पुराने वोटर लिस्ट यानी जनवरी 2022 के प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर ही चुनाव होंगे। हालांकि अभी मतदाता पुरनीक्षण का काम चल रहा है, जिसका अंतिम प्रकाशन जनवरी 2023 में होगा। इस बीच, सरकार ने बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने का फैसला लिया है। ऐसे में पूर्व में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों को सामान्य श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
ओबीसी की आरक्षित सीटें सामान्य श्रेणी की मानी जाएंगी
ईवीएम से डाले जाएंगे वोट
निकाय चुनाव में ईवीएम से वोट डाले जाएंगे। सभी उपायुक्तों को यह निर्देश दिया गया है कि वे ईवीएम की आवश्यकता को लेकर अपनी मांग बता दें। इस संबंध में सभी जिलों के डीसी से आयोग की वीडियो कान्फ्रेंसिंग हो बातचीत हो चुकी है।
झारखंड में 48 नगर निकाय हैं
9 नगर निगम
रांची, आदित्यपुर, चास, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, मानगो और मेदिनीनगर।
20 नगर परिषद
बिश्रामपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, चतरा, चिरकुंडा, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, झुमरीतिलैया, जुगसलाई, कपाली नगर, लोहरदगा, मधुपुर, मिहिजाम, पाकुड़, फुसरो, रामगढ़, साहिबगंज और सिमडेगा।
19 नगर पंचायत
बड़की सरैया, बरहरवा, बासुकीनाथ, बुंडू, चाकुलिया, छतरपुर, धनवार, डोमचांच, हरिहरगंज, हुसैनाबाद, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, महगामा, मझाआंव, नगर उंटारी, राजमहल और सरायकेला।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!