गणेश पूजा और दुर्गा पूजा में झारखंड से बिहार-उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित अन्य राज्यो को आने-जाने वाले यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने सितंबर और अक्टूबर माह में वाराणसी जंक्शन होकर चलने वाली 70 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में रांची-वाराणसी, शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस और टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इसके लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
दरअसल, उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल डिवीजन के वाराणसी जंक्शन के यार्ड में विकासात्मक कार्य किया जाना है। यह कार्य 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस अवधि में वाराणसी स्टेशन से होकर आने जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। इस दौरान कई ट्रेनों की संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने की भी घोषणा की गई है। इसका सबसे ज्यादा असर झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से खुलने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा।
रद्द होने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 18311 सबंलपुर-बनारस एक्सप्रेस 20, 24, 27 सितंबर और 01,04,08,11 अक्टूबर को संबलपुर से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 18312 बनारस-सबंलपुर एक्सप्रेस 21, 25, 28 सितंबर और 02, 05, 09, 12 अक्टूबर को बनारस से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस 19, 21 ,22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 सितंबर और 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13, 14 अक्टूबर को रांची से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 सितंबर और 03, 04, 06, 07 ,08 ,10, 11, 13, 14, 15 अक्टूबर को बनारस से रद्द रहेगी।
गाङी संख्या 08587 विशाखापत्तनम बनारस एक्सप्रेस 21, 28 सितंबर और 05, 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 18588 बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस20, 27 सितंबर और 04, 11अक्टूबर को बनारस से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 15022 गोरखपुर – शालीमार एक्सप्रेस 11, 18, 25 सितंबर और 02, 09 अक्टूबर को गोरखपुर से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 15021 शालीमार- गोरखपुर एक्सप्रेस 12, 19, 26 सितंबर और 03, 10 अक्टूबर को शालीमार से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या-18103 टाटा -अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस सितंबर में 18, 20, 25, 27 और अक्टूबर में 2, 4, 9, 11 को टाटानगर से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस सितंबर में 20, 22, 27, 29 और अक्टूबर में 4, 6, 11 और 13 को अमृतसर से रद्द रहेगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!