झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा अवैध खनन केस में कार्रवाई तेज कर दी गई है। बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं। एक तरफ जहां कई नए नाम अवैध खनन रैकेट से जुड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ साहिबगंज में अवैध खनन को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है। ईडी ने अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 30 करोड़ कीमत के एक जलयान को जब्त किया है। जलयान का संचालन पंकज मिश्रा व उसके नजदीकी दाहू यादव के द्वारा किया जा रहा था।
ईडी की टीम ने बुधवार को मंडरो अंचल के मुंडली, छोटा दामिनभिट्ठा व भूताहा मौजा के पांच पत्थर खदान की जांच की। ईडी की टीम सबसे पहले मुंडली मौजा में अवस्थित हीरा भगत के पुत्र राजेश भगत के नाम पर लीज माइंस में मापी कराई। लीज के कागजात लेकर जांच की। फिर मुंडली मौजा में चल रहे एक अवैध पत्थर खदान की भी मापी कराई। ईडी की टीम ने शिकायतकर्ता विनोद जायसवाल को बुलाकर छोटा दामिन भिट्ठा ले गई। वहां भूताहा, छोटा दामिन भिट्ठा व मुंडली मौजा में करीब 800 मीटर की परिधि में पत्थर खदान के चलने की बात सामने आई।
साहिबगंज में 45 करोड़ का स्टोन चिप्स जब्त
साहिबगंज में अवैध माइनिंग पर कार्रवाई में ईडी ने 45 करोड़ के स्टोन चिप्स जब्त किए हैं। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, पंकज मिश्रा के करीबी कारोबारी अवैध माइंस का संचालन करते थे। इन माइंस से 37 मिलियन क्यूबिक फीट स्टोन चिप्स जब्त किया गया है। वहीं जलयान के अवैध संचालन को लेकर अलग से एफआईआर ईडी ने दर्ज कराई है।
पंकज से मिली जानकारी पर कार्रवाई कर रही ईडी
बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से चल रही पूछताछ में ईडी को नई-नई जानकारी मिल रही है। इनके आधार पर ईडी साहिबगंज समेत अन्य जगहों पर हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई कर रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!