
बीमारी चाहे कैसी भी क्यों ना हो, जांच की रसीद होल बॉड़ी चेकअप की कटती थी. बिल बनता था – 21 हजार 200 रूपये का, जांच बेशक ब्लड शुगर की रही हो लेकिन बिल बनता था फुल बॉड़ी चेकअप का, राशि होती थी 35 हजार छह सौ रुपये का. मरीज का नाम कुछ भी अजय तिर्की से लेकर सुरेश प्रसाद तक. जी हा, यह कहानी है पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिन सेंटर पैथोलॉजी लैब, बरियातू . यहां पर मरीज आये चाहे मत आये हर दिन 35 से 42 मरीजों का हेल्थ चेकअप दिखाया जाता था.
पूरा मामला यूं समझिए
अभिषेक झा का पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिन सेंटर पैथोलॉजी लैब की स्थापना 2012 में बरियातु में हुई थी. यह सेंटर मूल रूप से काले धन को सफेद करने का जरिया था. अर्थशास्त्र समझिए, इस जांच सेंटर में रोजाना फर्जी नाम से 35 से 40 मरीजों की जांच के लिए इंट्री दिखायी जाती थी. मसलन, सुरेश प्रसाद, पिस्कानगड़ी, अजय तिर्की, हरमू, नेहा वर्मा, सिंह मोड़, रासीद अली, हिन्दपीढी. इन सभी का अभिषेक झा के पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिन सेंटर पैथोलॉजी लैब फुल बॉडी जांच या फिर मंहगे जांच दिखाये जाते थे. एक मरीज के नाम पर 35 से 55 हजार रुपये का बिल का रसीद निकाला जाता था.
रोजाना 22 लाख के आसपास पहुंचते बिल
रोजाना यह बिल 22 लाख के आसपास पहुंचते थे. महीने में जोड़ें तो यह रकम छह करोड़ 60 लाख रुपये के आसपास पहुंच जाता था. और फिर इस रकम पर इन्कम टैक्स रिर्टन भर दिया जाता था और पैसा सफेद हो जाता था. वास्तव में अभिषेक झा के पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिन सेंटर पैथोलॉजी लैब में इक्का-दुक्का मरीज ही जांच के लिए आते थे. शायद यही वजह है कि अभिषेक झा के पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिन सेंटर पैथोलॉजी लैब के रजिस्टर में आपको सिर्फ और सिर्फ मरीजों का नाम और पत्ता मिलेगा, मोबाईल नंबर किसी का नहीं मिलेगा.
कई IAS का बना है फर्जी हेल्थ सर्टिफिकेट
भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा से जुड़े अधिकारियों को हर साल अपने स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट कार्मिक के माध्यम से यूपीएससी को भेजनी पड़ती है. जानकारी है कि पूजा सिंघल झारखंड कैडर के कई आईएएस अधिकारियों को बगैर हेल्थ जांच कराये रिपोर्ट दे देती थी. इसका बिल सलाना 31 लाख 50 हजार के आसपास होता था. जिन अधिकारियों ने अभिषेक झा के प्ल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिन सेंटर पैथोलॉजी लैब से बगैर हेल्थ जांच सर्टिफिकेट लिया उसमें से कई अब भी राज्य सचिवालय में कार्यरत है.
अब आगे क्या ?

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!