झारखंड में पंचायत के चुनाव होने हैं. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग तैयारियां भी कर रहा है. चुनाव आयोग ने 5 जनवरी को नई मतदाता सूची जारी की थी, जिसके विखंडन का काम पूरा हो चुका है. वहीं, 31 जनवरी को आयोग ने मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया और आपत्तियां मांगी हैं. राज्य में 6,42,928 मतदाता बढ़ाए गए हैं. सोमवार को फाइनल सूची का प्रकाशन चुनाव आयोग करेगा.
पंचायत चुनाव के लिए झारखंड में कुल 2,44,73,937 वोटर हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 1,26,13,219 और महिलाओं की संख्या 1,18,60,442 है. 276 थर्ड जेंडर हैं. 3,95,798 वोटर ऐसे हैं जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक 25 फरवरी से झारखंड में एक महीने का बजट सत्र आहूत किया गया है. जब बजट सत्र खत्म हो जाएगा उसके बाद राज्य में पंचायत के चुनाव कराए जाएंगे.
चुनाव को लेकर तैयारियां
राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां कर ली हैं. मतदान केंद्र भी चिन्हित कर लिए गए हैं. वहीं, प्रत्याशी के खर्च की सीमा भी तय की गई है. चुनाव कराने को लेकर राज्य के गामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम पहले भी कह चुके हैं कि राज्य सरकार जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराना चाहती है.
दो सालों से टल रहा चुनाव
राज्य में चुनाव दो साल पहले होने थे. लेकिन तभी से चुनाव लंबित हैं. पंचायती राज संस्थाओं के विघटन के बाद सात जनवरी 2021 को अधिसूचना जारी की गई थी और पंचायतों का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. उसके बाद कोरोना महामारी के चलते राज्य में पंचायत के चुनाव नहीं हुए. बाद में राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव न होने तक पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा दिया.
एक महीने तक चलेगा बजट सत्र
25 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. बजट सत्र पूरे एक महीने यानी 25 मार्च तक चलेगा, माना जा रहा है कि अप्रैल की शुरुआत में चुनाव की घोषणा की जा सकती है. वहीं, तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट सदन में पेश किया जाएगा. बजट सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे. वहीं, सत्र में कुल चार मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होंगे. जहां, मुख्यमंत्री से विधायक सीधे सवाल पूछ सकेंगे. प्रश्नकाल हर सोमवार को होगा, यानी 28 फरवरी, सात मार्च, 14 मार्च, और 21 मार्च को मुख्यमंत्री का प्रश्नकाल होगा.
ज़रा यह भी पढ़े
- Bihar: टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा ! 28 जिलों के 99 थाने और ओपी हुए गायब
- Bihar : जीप को धक्का देते पोलिसवाले,इसी दौरान हुई ‘देसी कमेंट्री’ ने जीत लिया लोगों का दिल, देखें मजेदार वीडियो
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!