
रांची: छात्रों-युवाओं को कौशल और तकनीक आधारित रोजगार से जोड़ने के लिए झारखंड सरकार डिजिटल स्किल यूनिवर्सिटी (Digital Skill University) की स्थापना करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लेकर मंगलवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान प्रस्तावित कौशल विद्या उद्यमशीलता डिजिटल स्किल यूनिवर्सिटी (Kaushal Vidya Entrepreneurship Digital Skill University) के एजुकेशनल स्ट्रक्चर पर पावर प्रेजेन्टेशन किया गया.
निजी क्षेत्रों का लिया जाएगा सहयोग
बैठक में बताया गया कि राज्य में नवनिर्मित आठ पॉलीटेक्निक संस्थानों को इस स्किल यूनिवर्सिटी से जोड़ा जायेगा. यूनिवर्सिटी में चलाये जाने वाले पाठ्यक्रमों की संरचना, मान्यता, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें निजी क्षेत्र का भी सहयोग लिया जायेगा.
युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कवायद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) के जिन विषयों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाये, उनसे संबंधित औद्योगिक तथा व्यावसायिक गतिविधियों और ट्रेड से जुड़ी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि शिक्षित-प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से तत्काल जोड़ा जा सके.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!