झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर दोस्त की हत्या का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। तीन दोस्तों ने मिलकर फिल्मी अंदाज में अपने दोस्त समीर धल की चाकू से गोदकर जंगल में हत्या कर दी थी और साक्ष्य छिपाने के लिए धड़ से सिर को अलग कर छह किमी दूर सतनाला नाले की खाई में फेंक दिया था। गम्हरिया पुलिस ने घटना के मुख्य सूत्रधार पद्मलोचन सिंह एवं पंचानन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वरुण सिंह फरार है। एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि तीन दोस्तों ने मिलकर हत्या की थी। समीर की लाश बोड़ाम थाना क्षेत्र के भादुडीह जंगल से बरामद की गई।
पैसे मांगने पर कर दी हत्या
एसडीपीओ ने बताया कि समीर धल के साथ पद्मलोचन की दोस्ती थी। पूर्व में आईटीआई एक साथ मिलकर करने से ये सभी दोस्त बन गए थे, लिहाजा नौकरी लगाने के लिए नीमडीह थाना क्षेत्र के पुरनापानी निवासी पद्मलोचन सिंह सरदार को समीर ने 9 जनवरी 2021 को 9 लाख 20 हजार रुपये दिये थे। एक साल के बाद भी नौकरी नहीं लगाने पर समीर अपने रुपये की मांग कर रहा था। रुपये लौटाने की बजाय योजना बनाकर पद्मलोचन ने 29 जनवरी 2022 को अपने दो साथियों पंचानंद सिंह और वरुण सिंह के साथ मिलकर समीर की हत्या बोड़ाम के भादुडीह जंगल में कर दी।
मेला घुमाने के बहाने की हत्या
एसडीपीओ ने बताया कि 29 जनवरी को पद्मलोचन सिंह, पंचानन सिंह एवं वरुण ने समीर के साथ मेला घूमने का प्लान बनाया। पूर्वी सिंहभूम के डांगडुंग (बोड़ाम) मेला घूमने बाइक से उसे ले गये थे। मेला में समीर को हड़िया (शराब) पिलाया। इस दौरान पंचानन सिंह ने मेला में दो चाकू खरीद अपने बैग में रख लिया। एक बाइक पर पद्मलोचन बैठ गया, जबकि दूसरी पर पंचानन, वरुण के साथ समीर को बैठा लिया। मेला से लौटने के क्रम में पूर्व प्लान के तहत भादुडीह जंगल के पास सुनसान देखकर बाइक रोक दी। सड़क किनारे पहले गला दबाकर हत्या का प्रयास किया, पर उसके चिल्लाने पर उसे जंगल के अंदर लेकर चल गये। समीर के चेहरे एवं गर्दन को पहले बुरी तरह से कुचल दिया और फिर चाकू से रेतकर सर को धड़ से अलग कर दिया।
घटनास्थल पर जूते और एक चाकू को फेंक दिया। उसके शरीर से पूरे कपड़े भी उतार दिये। कपड़ा, मोजा, पर्स, हेलमेट और चाकू के साथ उसके सिर को लेकर वहां से आगे बढ़ गये। खाई में हेलमेट के साथ छह किमी दूर फेंका कटा सिर एसडीपीओ ने बताया कि वहां से निकलने के बाद करीब 6 किलोमीटर दूर सतनाला नाला के समीप खाई में समीर के कटे सिर एवं हेलमेट को फेंक दिया। उसके बाद मुचीडीह तालाब के पास उसके कपड़े समेत अन्य सामान को जलाकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। इस दौरान दूसरा चाकू उसी तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने घटना स्थल से समीर धल के धड़, कटे हुए सिर, बाइक समेत अन्य सामान को बरामद कर लिया है।
कौन हुए गिरफ्तार ?
पुलिस ने नीमडीह थाना क्षेत्र के पुरनापानी निवासी गुरुचरण सिंह के पुत्र पद्मलोचन सिंह एवं पटमदा थाना क्षेत्र के कीर्तिवास सिंह के पुत्र पंचानन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मृतक समेत कुल चार मोबाइल एवं 2 मोटरसाइकिल भी बरामद हुए हैं।
31 को दर्ज हुई थी गुमशुदगी रिपोर्ट
31 जनवरी को गम्हरिया थाने में समीर की मां अन्ना देवी ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। समीर टाटा स्टील लॉंग प्रोडक्ट में अस्थायी कर्मचारी था। वह अपनी मां के साथ छोटा गम्हरिया के मधुसूदन मैदान के पास किराये के मकान में रहता था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
पुलिस पदाधिकारी होंगे सम्मानित
एसडीपीओ ने बताया कि महज 24 घंटे में इस घटना का उद्भेदन करने के लिए इसमें शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। रिवार्ड के लिए एसपी को अनुशंसा की जाएगी। इसमें थाना प्रभारी राजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नवीन चंद्र सिंह, रितेश कुमार, भास्कर ठाकुर, सुशांत कुमार चिरंजीवी, राज कुमार राम, सअनि अभिजीत कुमार, अनिल कुमार यादव, खलील अंसारी समेत सशत्र बल मौजूद थे।
ज़रा यह भी पढ़े :
- Jharkhand : पेट्रोल सब्सिडी में पहले नंबर पर पहुंचा पूर्वी सिंहभूम
- UP : PM मोदी के हमशक्ल लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पहले BJP से मांगा था टिकट
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!