
ईडी के समन खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 15 सितंबर को सुनवाई होगी। भूमि घोटाला मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है, जिसको अवैध बताते हुए सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अब उक्त याचिका पर 15 सितंबर को सुनवाई होने की संभावना है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने सीएम को तीन बार समन जारी किया है।
14 अगस्त को होना था पहली बार उपस्थित
सबसे पहले उन्हें आठ अगस्त को समन भेजकर 14 अगस्त को उपस्थित होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें झंडा फहराना है, कई बैठकें पहले से निर्धारित हैं, कई कार्यक्रमों में शामिल है ऐसे में अचानक से 14 अगस्त को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाकर सरकार को अस्थिर करने की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री का आरोप है कि जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं।
ईडी की कार्रवाई को सीएम ने दी चुनौती
पहले समन पर वह उपस्थित नहीं हुए, तो उन्हें दूसरा समन भेजा गया और 24 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने के लिए कहा गया, लेकिन इस बार भी सीएम सोरेन नहीं पहुंचे। इस दरमियान मुख्यमंत्री ने ईडी को पत्र लिखकर समन वापस लेने के लिए कहा था।
उन्होंने समन को गैर कानूनी बताते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत ईडी से निपटने की भी बात कही थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में रिट पीटिशन दायर करप्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को चुनौती दी थी।
तीसरे समन पर भी नहीं हुए उपस्थित
इसके बाद ईडी ने उन्हें तीसरा समन भेजा और नौ सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया। वह उपस्थित नहीं हुए क्योंकि वह जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने के लिए गए थे। अब देखना है कि आगामी शुक्रवार को सुनवाई होने के बाद मुख्यमंत्री का अगला रूख क्या होता है। ईडी को उनकी व उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करनी है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!