Advertisements

झारखंड सरकार ने जिला शिक्षा अधीक्षक स्तर के दो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी सिमडेगा मुक्ति रानी सिंह (अब सेवानिवृत) और कमला सिंह डीएसइ रांची के खिलाफ अनुशासनहीनता के आरोप की जांच शुरू की गयी है. मुक्ति रानी सिंह पर विधानसभा चुनाव 2019 में सिमडेगा जिले की स्थापना शाखा के आदेश के बावजूद जिले से बाहर रहने और फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक में शामिल नहीं होने का आरोप लगा है.
इतना ही नहीं इन पर डीएसई कार्यालय गढ़वा में पदस्थापना के समय भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिये जाने और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगा है. इन पर सरकारी आदेशो की अवहेलना करने को लेकर सिमडेगा जिले में स्थापना उप समाहर्ता के स्तर पर जांच भी कराया गया. जिसमें सारे आरोप सही पाये गये. झारखंड सरकार के पेंशन नियमावली 43 (क) और (ख) के तहत विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है.
विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी
उधर, झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील नियमावली 2016 के तहत जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह पर भी विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है. नागेंद्र सिंह बनाम झारखंड सरकार के मामले में समय पर उच्च न्यायालय में हलफनामा दर्ज नहीं करने के बाबत कमला सिंह पर अनुशासनात्मक कार्रवाही शुरू की गयी है. इनके बारे में यह आरोप लगा है कि उन्होंने सरकारी सेवक आचार नियमावली के नियमों के खिलाफ अपना आचरण की बातें कही गयी है.

Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!