एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यू-डायस प्लस) में आंकड़े अपलोड न करने वाले झारखंड के 25 निजी स्कूल बंद होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इन स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। इसके बाद राज्य के शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और जिला शिक्षा अधीक्षकों (डीएसई) को गुरुवार को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। गुमला में सबसे ज्यादा 19 स्कूलों को बंद करने का आदेश है। वहीं कोडरमा व रामगढ़ में 2-2 और खूंटी व धनबाद में 1-1 स्कूल बंद होंगे। शिक्षा सचिव ने कहा है कि यू-डायस पर संबंधित आंकड़े अपलोड न करने वाले स्कूलों को बंद किया जाएगा।
उन्होंने डीईओ और डीएसई को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी स्कूल 20 जून तक यू-डायस प्लस के आंकड़े अपलोड करें। इसके बाद ऐसा न करने वाले स्कूलों को केंद्र के आदेश के अनुरूप बंद कर दें। गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पहले भी स्कूलों को आंकड़े अपलोड करने का निर्देश दिया था, लेकिन कई स्कूलों ने ऐसा नहीं किया।
स्कूल संचालकों ने कहा
सूचना नहीं मिली: धनबाद के ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया, नया बाजार शाखा के निदेशक एफ आजम ने कहा-विभाग ने यू-डायस का आंकड़ा मांगा था। चूंकि कोविड के समय बच्चे स्कूल में नामांकित नहीं थे, इसलिए शून्य दर्शाया गया था। स्कूल को बंद करने की सूचना अभी विभाग से नहीं मिली है। स्कूल की मुख्य शाखा गोविंदपुर में है, जो सीबीएसई से संबद्ध है।
यू-डायस पर अपलोड किया है
शारदा स्कूल, मडुआटांड़ की प्राचार्या बबीता पांडेय ने कहा कि स्कूल में पिछले 3-4 वर्षों से यू-डायस पर अपलोड किया जा रहा है। इस वर्ष भी यू-डायस भरा है। इसमें शिक्षकों की डिटेल्स को लेकर कुछ कमी थी, जिसे दूर कर लिया गया है।
ऐसी जानकारी नहीं थी
जीएसवीएम चेहल के निदेशक सतीश पांडे ने कहा कि यू डायस फॉर्म भरने का कोई जानकारी नहीं मिली थी, जिसके कारण वे इसे भर नहीं पाए।
इन स्कूलों को बंद करने का आदेश
गुमला
अल्बर्ट एक्का गोस्नर हाईस्कूल, अमगांव, सरस्वती शिशु मंदिर, टेंगरिया, पालकोट, सरस्वती शिशु मंदिर, हाफु, कामडारा {कार्तिक उरांव पब्लिक स्कूल, फोरी, शहीद बख्तर साय शिशु निकेतन रैनियार बाल मंदिर, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, कोटेंगसरा, सरस्वती शिशु मंदिर, कलिगा, शिशु मंदिर, नेवाटोली, संत माइकल पब्लिक स्कूल, तर्री, जानकी भगत स्कूल, करौंदी ज्ञानदीप सर्वोदय स्कूल, फुलवार टोली, गुड सेफर्ड स्कूल, फुलवारी टोली, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, कुम्हरिया, आदित्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नाथपुर, इंग्लिश मीडियम स्कूल, सरांगो, घाघरा सरस्वती शिशु बाल निकेतन, केदली, घाघरा, डॉ. भुवनेश्वर अनुज हाई स्कूल, खंभिया, घाघरा {सुकरू भगत चिल्ड्रेन एकेडमी, बरवाटोली, घाघरा।
काेडरमा
जेएसवीएम स्कूल, चेहल, जयनगर , शारदा स्कूल, महुआटांड़।
रामगढ़
उत्तम पब्लिक स्कूल, बगराई, दुलमी, शारदानंद हाई स्कूल, मांडू।
धनबाद
ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया, धनबाद
खूंटी
शरोन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रनिया, खूंटी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!