
.मांडर विधानसभा उपचुनाव का दंगल सज चुका है. कांग्रेज-बीजेपी और आजसू के दिग्गज यहां प्रचार में उतर चुके हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी मांडर उपचुनाव के रण में इंट्री आज होने वाली है. वहीं, 20 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के पक्ष में प्रचार करने मांडर विस क्षेत्र जाएंगे. यहां लापुंग चान्हो और मदरसा चौक में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सबसे पहले लापुंग कॉलेज मैदान में दिन के करीब 1.00 बजे पहुंचेगे.
यहां चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद करीब 2.00 बजे चान्हों के सिलागाईं जाएंगे. यहां सभा को संबोधित करने के बाद 3.45 बजे के करीब मदरसा चौक के समीप सभा को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के प्रचार-प्रसार करने से महागठबंध की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को काफी लाभ होगा.
त्रिकोणीय संघर्ष आ रहा नजर
दरअसल इन दोनों प्रत्याशियों की नजर इस क्षेत्र के मुस्लिम वोटों में है. अब तक यह वोट शिल्पी नेहा तिर्की के पिता बंधु तिर्की को जाता रहा है. मगर बीते चुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने 23 हजार वोट लाकर सबको चौंका दिया था. दूसरी ओर माना जा रहा है कि ओवैसी के आने से भी स्थितियां बदलेगीं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!