मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को बरहेट में करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस क्रम में वह युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे, साथ ही लोगों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे।बरहेट के सिमलढाप में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारी पूरी कर ली है। सिमलढाप गांव के मैदान में दोपहर बाद 3:30 बजे सीएम का हेलीकाॅप्टर से आगमन होगा।
कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच के अलावा लोगों को बैठने के लिए पंडाल का निर्माण कराया गया है। प्रशासन की ओर से कई विभागों के स्टाल लगाए गए हैं, जहां जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी।
सीएम के आगमन पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
मुख्यमंत्री यहां लगभग दो घंटे तक रहेंगे। वापसी में वह शाम 5:30 बजे पतना रवाना होंगे। सीएम यहां अपने आवास में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान करोड़ो रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और साथ ही करोड़ों मूल्य की परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे।
बीते दिन रविवार को मुख्यमंत्री सोरेन डुमरी उपचुनाव के मद्देनजर आइएनडीआइए गठबंधन से प्रत्याशी बेबी देवी का प्रचार करने डुमरी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनता से बेबी देवी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
गौरतलब है कि कल यानि कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इसमें बेबी देवी का मुकाबला एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी से है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!