जमशेदपुर के भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो को संसद रत्न पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जाएगा l इनके अलावा 11 अन्य सांसदों का भी चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है l इन सांसदों में लोकसभा के 8 और राज्यसभा के 3 सांसद हैं l इन सांसदों का चयन प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन ने किया है l भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो का यह दूसरा कार्यकाल है l इसके पहले वे वर्ष 2014 में पहली बार जमशेदपुर सीट से सांसद बने थे l इससे पहले विद्युत वरण महतो पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं l
चयन का आधार लोकसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछने को बनाया
प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन के जूरी समिति ने विद्युत वरण महतो के चयन का आधार लोकसभा में सबसे ज्यादा सवाल पूछने को बनाया l बता दें कि कि शीर्ष 9 सांसदों में विद्युत वरण महतो 7वें नंबर पर रहे l इसके अलावा, उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में बेहतर विकास कार्यों के लिए भी चयनित किया गया है l खास बात यह है कि संसद में विद्युत वरण महतो की उपस्थिति सौ प्रतिशत है l
सम्मान के लिए और भी नाम शामिल
प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन के संस्थापक प्रमुख के श्रीनिवास के मुताबिक, पिछले साल शुरू हुए शीतकालीन सत्र से लेकर अब तक हुए लोकसभा सेशन के दौरान इन सांसदों के कामकाज को पुरस्कार दिए जाने का आधार बनाया गया है l जूरी समिति नेतमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता एचवी हांडे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली को लाइफ टाइम पुरस्कार के लिए नामित किया है l श्रीनिवास ने बताया कि 4 संसदीय स्थायी समितियों – कृषि, वित्त, शिक्षा और श्रम – को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा l
पूर्व राष्ट्रपति कलाम के सुझावों पर पहल
बता दें कि संसद रत्न पुरस्कार की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सुझावों पर हुई थी l कलाम चाहते थे और इसी बाबत उनका सुझाव था कि संसद में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित किया जाए l 2010 में शुरू किया गया यह निजी पुरस्कार है l अब तक 75 सांसद इस पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं l इस संसद रत्न पुरस्कार समिति की अध्यक्षता संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सह अध्यक्षता पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने की l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!