भाजपा नेता विकास सिंह व स्थानीय लोगों ने कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार एवं कनीय अभियंता पंडित महतो के खिलाफ गुरुवार को उलीडीह थाना में लिखित शिकायत की है. मानगो के संकोसाई रोड नंबर 5, कालिका नगर, टीचर्स कॉलोनी, मूर्ति लाईन, मुंडा कॉलोनी, एकता नगर, जयप्रकाश नगर, अखाड़ा गली, सुभाष कॉलोनी एवं हयात नगर और आसपास के इलाकों में पिछले छह दिनों से जलापूर्ति बंद है. अभियंताओं का कहना है कि वॉल्ब पूरी तरह टूट जाने से उसकी मरम्मत नहीं हो सकती है. इसलिए वॉल्ब को कोलकाता से मंगवाने की व्यवस्था की गई है. इसमें चार-पांच दिन लगने की सम्भावना है.
जेल भेजने के लिये स्थानीय लोगों जमकर नारे लगाये
वहीं विकास सिंह ने कहा कि नाम नहीं बताने की शर्त पर परियोजना से जुड़े कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि मोटर, वॉल्ब, स्टेरिंग, पैनल बोर्ड आदि का कभी रखरखाव नहीं किया जाता है. बीच-बीच में ग्रीसिंग, मोबिल बदलाव के साथ-साथ अगर साफ-सफाई की जाती तो उपकरण खराब नहीं होते. कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने कभी भी उपकरणों को सुरक्षित रखने एवं देखरेख करने का निर्देश नहीं दिया. कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को जेल भेजने के लिये स्थानीय लोगों जमकर नारे लगाये. लिखित शिकायत में यह कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता जानबूझकर लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं. अभियंताओं की गलती की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.
जिन लोगों के पास पैसा है वें पानी खरीद रहे हैं और जिनके पास पैसा नही है वे पलायन करने को मजबूर हैं. मौके पर प्रो यूपी सिंह, राजेश साव, छोटेलाल सिंह, दुर्गा दत्ता, अजय लोहार, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, जीतू गुप्ता, श्याम सिंह, जय मंगल सिंह, शिव शंकर साव, सुशील शर्मा, सीता देवी, पूनम गुप्ता, संजू देवी, प्यारेलाल शाह, संजीत शर्मा, सुबीर पाल, परमानंद साव, रीता देवी, अंजू देवी, लक्ष्मी कुमारी, पंचा देवी, चिंता देवी, रीना देवी, उषा देवी, रिंकू देवी, शिव कुमारी देवी और सुनील तिवारी उपस्थित थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!