
सांसद विद्युतवरण महतो ने साेमवार काे लोकसभा में सुवर्णरेखा परियोजना के तहत गालूडीह मुख्य नहर के 7.03 से 10.23 किमी के बीच अधूरे कार्य का मामला उठाया। सांसद ने कहा- नौ साल से निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण लगभग 65 किमी लंबी नहर से किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है। नहर के एक भाग का निर्माण कार्य एसईडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कर रहा है। वर्ष 2013-14 में 85 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। ठेका कंपनी काे दो साल में काम पूरा करना था, लेकिन 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी सिर्फ 50 प्रतिशत काम हाे सका है। ठेका कंपनी के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस मामले में मुख्य अभियंता चांडिल कांप्लेक्स द्वारा 2022 में ठेकेदार को कार्य का समय अवधि विस्तार देने की अनुशंसा की गई। इस पर जल संसाधन विभाग की ओर से ठेकेदार को 31 मार्च 2023 तक की मोहलत दी गई। इकरारनामा के अनुसार काम पूरा नहीं करने पर ठेकेदार की जमानत राशि जब्त करने की कार्रवाई होनी चाहिए थी। लेकिन जल संसाधन विभाग की स्वीकृति के उपरांत ठेकेदार काे राशि का भुगतान किया गया। इससे सरकारी राजस्व को क्षति पहुंची है। सांसद ने केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से किसानों की परेशानी काे लेकर अधूरे काम काे जल्द पूरा करने की मांग की।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!