जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, टिशु कल्चर, फुड माइक्रोबायोलाजी, फारेंसिक साइंस समेत 11 सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन कार्य के लिए बुधवार से आनलाइन आवेदन का कार्य प्रारंभ हो रहा है। यह आवेदन विश्वविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकेगा। इसमें ये सभी सर्टिफिकेट कोर्सेज उन छात्राओं के लिए खुले हैं जो कला, विज्ञान और वाणिज्य में वीमेंस यूनिवर्सिटी में स्नातक या स्नातकोत्तर विषयों के साथ एक अतिरिक्त पाठ्यक्रम के रूप में नियमित अध्ययन करना चाह रही हैं। ये कोर्सेज छात्राओं में कौशल विकास के प्रमुख साधन होंगे।
यूनिवर्सिटी में यूजी व पीजी के रेगुलर कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया लगभग समाप्त होने के साथ ही इन कोर्सेज को ओपन कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी की यूजी व पीजी की छात्राएं 23 नवंबर से आनलाइन आवेदन कर सकती हैं। कुलपति डा. अंजिला गुप्ता ने बताया कि इन कोर्सेज में नामांकित छात्राओं को जरूरत के अनुसार इंडस्ट्रीज में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग की व्यवस्था भी होगी। नगर की प्रतिष्ठित इंडस्ट्रीज के साथ हम संपर्क में हैं। कैंपस प्लेसमेंट के लिए प्लेसमेंट सेल को और संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। रीमिडियल क्लासेज चलाकर स्पोकेन इंग्लिश और व्यक्तित्व विकास पर फोकस किया जाएगा। ये सभी कोर्सेज एक वर्ष की अवधि के हैं जो छात्राओं के हुनर को विकसित करेंगे ताकि वे प्रतिस्पर्धी दौर में सम्मानजनक नौकरी प्राप्त कर सकें।
नई शिक्षा नीति के अनुरूप विवि को ढालने का हो रहा प्रयास : कुलपति
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति डा. अंजिला गुप्ता ने कहा कि रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्सेज छात्राओं में कौशल विकास के प्रमुख साधन होंगे। आज के समय में रोजगार प्राप्त करना जब बड़ी चुनौती लगती है, वैसे में इन कोर्सेज के बाद छात्राएं बड़ी संख्या में इंटरप्रेन्योर बनकर रोजगार भी प्रदान कर सकती हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्राएं लाभान्वित होंगी, जो विकास की दौड़ में कहीं पीछे छूट गई हैं। महिला उद्यमी समय की जरूरत हैं। बेरोजगारी दूर करने के अलावा महिला सशक्तिकरण के दोहरे लाभ देने वाले ये कोर्सेज स्किल इंडिया मिशन को पूरा करने की दिशा में यूनिवर्सिटी का एक प्रयास है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में परंपरागत पाठ्यक्रमों को रोजगार की संभावनाओं से जोड़ने की संकल्पना भी इससे फलीभूत होगी।
इन सर्टिफिकेट कोर्सेज में होगा नामांकन :
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स (एआईआर), प्लांट टिशू कल्चर टेक्नोलॉजी, फूड माइक्रोबायोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, सेरीकल्चर, इवेंट मैनेजमेंट, मशरूम खेती प्रौद्योगिकी, कथक, गिटार, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), डिजिटल मार्केटिंग।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!