आने वाले होली पर्व एवं झारखंड विधानसभा के चालू सत्र को देखते हुए जिला प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी एवं धरपकड़ की कार्रवाई का निर्णय लिया है l इसके लिए 5 मार्च से अंतरजिला चेकपोस्ट पर जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया है l शहर के दोमुहानी एवं आदित्यपुर पुल (खरकई ब्रिज) के समीप चेकपोस्ट पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है l
इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने आदेश जारी किया है l एडीएम नंदकिशोर लाल ने बताया कि जिले के सात चेक पोस्ट पर दो पालियों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है l पहली पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक होगी l
दोमुहानी चेक पोस्ट पर जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता संतोष कुमार सिंह को पहली पाली एवं कनीय अभियंता पथ प्रमंडल जमशेदपुर के चंद्रमौली झा को दूसरी पाली में प्रतिनियुक्त किया गया है l आदित्यपुर पुल के समीप चेक पोस्ट पर कनीय अभियंता बराज प्रमंडल गालूडीह के संजीव कुमार एवं जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता शैलेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है l
कदमा टॉल ब्रिज, परसुडीह थाना
कदमा टॉल ब्रिज के समीप आदित्यपुर नगर निगम के सिटी मैनेजर जितेन्द्र कुमार को पहली पाली एवं कनीय अभियंता व्यास कुमार पंडित को दूसरी पाली में ड्यूटी दी गई है l जबकि परसुडीह थाना के सामने पहली पाली में जमशेदपुर अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव को पहली पाली एवं सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग विजय कुमार राय को दूसरी पाली में प्रतिनियुक्त किया गया है l
हलुदबनी पिकेट, गालूडीह थाना, होटल सिटी इन पारडीह
बोड़ाम के हलुदबनी पिकेट पर बोड़ाम अंचलाधिकारी निवेदिता नियति को प्रथम पाली एवं पटमदा अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी को दूसरी पाली l गालूडीह थाना के सामने अंचलाधिकारी राजीव कुमार को पहली पाली एवं सहायक अभियंता लघु वितरणी प्रमंडल घाटशिला बीरेन्द्र कुमार सिन्हा को दूसरी पाली l इसी तरह आजादनगर थाना अंतर्गत होटल सिटी इन पारडीह में मानगो अंचलाधिकारी हरिशचंद्र् मुंडा को पहली पाली एवं मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निशांत कुमार को दूसरी पाली में प्रतिनियुक्त किया गया है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!