आज दिनांक 27 फरवरी 2022 रविवार को टेल्को स्थित हुडको पार्क में वन भोज एवं मिलन समारोह का आयोजन झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष व युथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गयाl इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न कंपनियों के मजदूर नुवोको सीमेंट टाटा पावर टाटा मोटर्स टीआरएफ सहित विभिन्न कंपनियों के 500 से ज्यादा ठेका श्रमिक उपस्थित हुएlसाथ ही साथ विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी गण उपस्थित हुएl
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य त्रिपुरा सिक्किम एवं नागालैंड के प्रदेश प्रभारी क्षेत्र के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार जी सम्मानित अतिथि झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे जी उपस्थित हुए l
मजदूर किसान नौजवान सब को एकजुट होने की जरूरत-डॉ अजय कुमार
अपने संबोधन में डॉ अजय कुमार ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार मजदूर विरोधी एवं जनता के विरोध में कार्य करने वाली हैl उन्होंने कहा की सरकार के खिलाफ मजदूर किसान नौजवान सब को एकजुट होने की जरूरत है, ताकि आने वाले पीढ़ी के भविष्य की रक्षा की जा सकेl उन्होंने अपने संबोधन में संजीव श्रीवास्तव के द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए किए जा रहे कार्यों प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वासन दियाl
मजदूरों की समस्याओं का समाधान ढूंढने एवं उसका निदान करने का मूल मंत्र-श्री राकेश्वर पांडे
अपने संबोधन में मजदूर नेता श्री राकेश्वर पांडे जी ने मजदूरों की समस्याओं का समाधान ढूंढने एवं उसका निदान करने का मूल मंत्र दियाl उन्होंने सभी ठेका श्रमिकों को एकजुट होकर वर्तमान सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आह्वान कियाl साथ ही साथ हर समस्या में उनका साथ देने को कहा lउन्होंने संजीव श्रीवास्तव द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा की संजीव ठेका मजदूरों के साथ हर दुख सुख में खड़े रहते हुए जमीन से जुड़कर कार्य करते हैं l
मजदूरों की सुख दुख में साथ खड़ा रहना मेरा सबसे बड़ा धर्म-संजीव श्रीवास्तव
अपने संबोधन में संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मजदूरों की सुख दुख में साथ खड़ा रहना मेरा सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने उपस्थित सैकड़ों मजदूरों को संबोधित करते हुए हर समय उनकी समस्याओं के लिए उनके साथ खड़ा रहने का वचन दिया l साथ ही उन्होंने डॉ अजय कुमार से कहा कि झारखंड सरकार से बातचीत कर ठेका मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी किया जाना चाहिएl डॉ अजय कुमार ने इस दिशा में अभिलंब पहल करने की बात कही l
कार्यक्रम में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते एवं महामंत्री आरके सिंह को सम्मानित किया गया l इस मौके पर मजदूर नेता विजय यादव महेंद्र मिश्रा मनोज सिंह परितोष सिंह धर्मेंद्र सोनकर अनिल शर्मा राकेश साहू संबोधित किया l
कौन थे मौजूद?
इस मौके पर मुख्य रूप से पुनीत श्रीवास्तव अमृत झा बी पी सिंह त्रिनाथ मुखी अंजनी कुमार मनीष कुमार अमित कुमार मंतोष पांडे संजीव सिंह हरिराम दीक्षित अनिल सिंह राजा सिंह राजपूत अभिजीत सिंह अखिलेश मुखी जयंती दास सरिता शर्मा वॉयलेट जेवियर घनश्याम प्रसाद अमन गुप्ता विनोद सिंह नंदकिशोर प्रसाद विक्रम सिंह धीरज शर्मा गणेश राव संजय पांडे राहुल गोस्वामी सनी सिंह नरेंद्र सिंह हरजिंदर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थेl
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!