जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए शुरू होने वाली उड़ान तकनीकी पेंच में उलझ गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा एटीसी शुल्क माफ नहीं करने के कारण इंडिया वन एयर कंपनी जमशेदपुर से फ्लाइट शुरू करने का अपना प्रस्ताव वापस लेने पर विचार कर रही है।
जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से करीब 10 साल बाद नियमित उड़ानें फिर शुरू होने वाली थी। एयरलाइन कंपनी इंडिया वन एयर 30 अक्टूबर से जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ान शुरू करने वाली थी। इसके लिए डीजीसीए से शेड्यूल भी अप्रूव हो गया था, लेकिन एटीसी शुल्क का विवाद न सुलझने के कारण कंपनी ने मंगलवार को अपना शेड्यूल रद्द करवा दिया।
इंडिया वन एयर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एएआई यह कहकर एटीसी शुल्क माफ करने से इनकार कर रहा है कि सोनारी हवाई अड्डा निजी हवाई अड्डा है, इसलिए शुल्क का भुगतान हवाई अड्डे का स्वामित्व रखने वाली कंपनी यानी टाटा स्टील को करना होगा।
वहीं, टाटा स्टील का कहना है कि सोनारी हवाई अड्डे को आरसीएस की सूची में शामिल कर यहां से “उड़ान” के तहत फ्लाइट शुरू करने का फैसला केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय का था। ऐसे में एटीसी शुल्क समेत आरसीएस का पूरा लाभ यहां से शुरू होने वाली उड़ानों के लिए मिलना चाहिए। और इसी मुद्दे पर मामला अटक गया।
एटीसी शुल्क पर बात नहीं बनी तो दूसरे रूट पर चलाएंगे
कंपनी सूत्रों का कहना है कि यदि एटीसी शुल्क पर बात नहीं बनी तो जमशेदपुर से उड़ान शुरू करने की योजना पूरी तरह रद्द की जा सकती है। कंपनी ने इसके लिए विमान खरीद लिए हैं जिन्हें दूसरे रूट पर इस्तेमाल करने पर विचार किया जा रहा है। कंपनी के बेड़े में नौ सीट वाले दो सेसना ग्रैंड कारवां एक्स (208बी) विमान हैं। इसके अलावा अगले सप्ताह एक और विमान की डिलिवरी मिल जाएगी। कंपनी कोलकाता-कूच बिहार मार्ग पर सेवा शुरू करने का विचार कर रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!