मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा के खिलाफ झारखंड जानतांत्रिक महासभा ने तिलका माझी चौक, डिमना में मणिपुर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
महासभा के दीपक रंजीत ने कहा कि मणिपुर में कुकी आदिवासी ईसाई समुदाय की दो महिलाओं को नंगा परेड कराने, उनके साथ सामूहिक दुर्व्यवहार करने और अंततः बलात्कार करने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह घटना 4 या 5 मई की है और आरोप है कि इसे अंजाम देने वाले लोग मैतेई समुदाय के हैं. घटना की जाँच कर स्थिति स्पष्ट करने और मणिपुर में शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकारों की है. लेकिन राज्य सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है और प्रधानमंत्री इस मामले में मूकव्रत अपना चुके हैं. दरअसल वे मणिपुर सरकार के अपराध के साथ खड़े हैं. और इसी तरह का माहौल झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी करने के प्रयास में है.
वे क्षणिक आवेश में भूल गये हैं कि इतिहास पलटता है
दीपक ने आगे कहा कि इससे भी खराब बात है कि अंधभक्तों की टोली बेशर्मी की सारी हदें पार कर इस पर सवाल उठाने वालों को बंगाल और जम्मू कश्मीर आदि की याद दिलाकर इस घृणित अपराध को उचित ठहरा रही है. कितनी हास्यास्पद बात है कि जो लोग पटना में पुलिस के हाल के लाठी चार्ज पर जमीन आसमान एक कर रहे थे, वे मणिपुर के इस जघन्य अपराध पर या तो मौन हैं या इतरा रहे हैं, क्योंकि अपराधी उनके समुदाय के हैं. वे क्षणिक आवेश में भूल गये हैं कि इतिहास पलटता है और सभी अपराधों का हिसाब करता है. तब वे रोयेंगे और आंसू पोंछने वाला कोई नहीं मिलेगा.
मोदी सरकार मणिपुर को गुजरात से भी बदतर बना चुकी है
मोदी सरकार मणिपुर को गुजरात से भी बदतर बना चुकी है. इसका प्रभाव नार्थ ईस्ट के साथ ही शेष भारत पर भी पड़ेगा. आज जरूरत है कि हम मणिपुर की उत्पीड़ित जनता की एकजुटता में खड़ा होकर आवाज उठायें ताकि इस घटना के अपराधियों और पक्ष में खड़ी अपराधी सरकारों को दंड दिया जा सके. जब सरकार विफल हो जाती है, तो निर्णय जनवादी व न्यायप्रिय जनता को ही लेना पड़ता है. समय है, चुप्पी तोड़ें, आवाज उठायें.
मौके पर मुख्यरूप से सुनील हेम्ब्रम, दीपक रंजीत, सागर पाल, छोटू सोरेन, राखाल, रामेश्वर माहली, चमन सिंह, सोनू सिंह, सुनील रजक, विनय नरेश मुर्मू, अंकुर कुड़मी, डॉ राम कविन्द्र, प्रहलाद महतो, बादल धोरा आदि लोग उपस्थित थे.
जमशेदपुर:16 साल में जो नहीं हुआ वह सारे काम करवा रहा हूं – मंगल कालिंदी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!