साकची-मानगो व भुइयांडीह को जोड़ने वाले शहर के पहले फ्लाईओवर का निर्माण को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग सेंट्रल डिजाइन ऑफिस (सीडीओ) के चीफ इंजीनियर व टीम क साथ घंटों स्थल का निरीक्षण किया. इधर, साढ़े तीन किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के डिजाइन, लेआउट के निरीक्षण के बाद स्थानीय चमरिया गेस्ट हाउस में अलग से मंथन किया. मंत्री ने प्रस्तावित कार्यस्थल का निरीक्षण कर विभाग को 400 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की जानकारी पत्रकारों को दी. आपको बता दें कि 7 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 474.78 करोड़ की लागत से शहर के पहले फ्लाईओवर निर्माण का शिलान्यास किया था.
राजस्थान भवन से फ्लाईओवर की होगी शुरूआत
शहर में बनने वाले पहले फ्लाईओवर के एलाइनमेंट के बारे में मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि डिमना रोड राजस्थान भवन से फ्लाईओवर की शुरूआत होगी, फ्लाई का दूसरा एलाइमेंट मानगो पायल टॉकिज के समीप शुरू होगा व तीसरा एलाइनमेंट भुइयांडीह शौचालय के समीप शुरू होगा. मंत्री ने दावा किया कि शहर के ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बन रहे खासकर भारी वाहनों का आवागमन शहर के फ्लाईओवर से होकर शहर से बाहर निकल जाये.
फ्लाईओवर के डिजाइन पर एक बार फिर किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अधिकारियों के साथ रविवार को सबसे पहले मानगो चौक पहुंचे थे. फिर स्वास्थ मंत्री का काफिला पहले डिमना रोड पर राजस्थान भवन के पास पहुंचा. यहीं से फ्लाईओवर का पहुंच पथ उठेगा. डिमना चौक रोड पर मानगो चौक तक मार्ग बनेगा. यहां निरीक्षण के बाद करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री पायल टॉकीज वाली रोड पर पहुंचे. फिर मानगो पायल टॉकीज वाली रोड पर पायल टॉकीज के पास से पहुंच मार्ग गिरेगा, जबकि उस पार फ्लाईओवर मरीन ड्राइव के पास डीसी ऑफिस जाने वाली रोड पर मरीन ड्राइव गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर का पथ उतारने की योजना है. इधर, निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मरीन ड्राइव गोल चक्कर के पास पहुंचे और वहां से टाटा स्टील के वाटर वर्क्स प्लांट के पास के कोने पर पहुंचकर फ्लाईओवर के डिजाइन पर एक बार फिर मंथन किया.
कंपनी के साथ हुई बैठक में इन बिंदुओं पर हुआ मंथन
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक फ्लाईओवर, डिजाइन, लेआइट के निर्माण को कंपनी अधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में बिछाये गये जलापूर्ति का पाइप लाइन, रिभर प्रोटेक्शन, पानी का स्त्रोत खासकर आम लोगों व कंपनियों को आपूर्ति करने वाले सिस्टम समेत अन्य जरूरी और भविष्य में प्रस्तावित योजनाएं प्रभावित नहीं हो, इसका ध्यान कंपनी के प्लानिंग डिपार्टमेंट से चरचा के बाद स्थिति स्पष्ट करने की जानकारी कंपनी के वरीय पदाधिकारियों ने मंत्री को दी है.
डेढ़ साल में फ्लाईओवर का काम पूरा कराने का दावा
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनकी अच्छी सोच है. काम करने का इरादा है. अब परमात्मा ने आशीर्वाद दिया तो डेढ़ साल में शहर के प्रस्तावित फ्लाईओवर को पूरा करवाऊंगा. मानगो ही नहीं बल्कि जमशेदपुर के यातायात सिस्टम में ऐतिहासिक बदलाव होगा. विभागीय पदाधिकारियों व कंपनी के आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर जरूरी चीजों को शामिल करने के लिए आदेश दिया गया है.
ये थे मौजूद
निरीक्षण व बैठक में मंत्री, पथ निर्माण विभाग सीडीओ के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता अविनाश कुमार दीपक, कार्यपालक अभियंता कुंडल कुमार, पूर्वी सिंहभूम पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश राम हेंब्रम, अभिषेक श्रेष्ठ, जेई बम प्रसाद, टाटा स्टील के चीफ कॉरपोरेट सर्विस प्रणय सिन्हा, टाटा स्टील यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयू आईएसएल) के सीनियर जीएम कैंप्टन धनंजय मिश्रा, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट हेड अमित सिंह मौजूद थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!