
झारखंड के जमशेदपुर स्थित परसूडीह कॉलेज रोड निवासी गणेश पूर्ति (17) ने सोमवार सुबह गोविंदपुर गदड़ा के पास मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक श्यामा प्रसाद कॉलेज में इंटर का छात्र और आठ बहनों का अकेला भाई था। उसकी मां सोमवारी पूर्ति जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाती है।
सोमवारी ने पुलिस को बताया कि बेटा रविवार रात करीब 10 बजे बाद से गायब था। मां ने आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, गणेश घर का अकेला बेटा था। उसकी आठ बहनों की स्थिति रो-रोकर खराब है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मां के बयान पर परसूडीह थाना में यूडी के तहत केस दर्ज कर पुलिस गणेश पूर्ति की मौत के कारणों पर अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। सुबह टहलने निकले लोगों से पुलिस को गदड़ा के पास लाइन पर शव की जानकारी मिली थी। बाद में मौके पर एकत्र लोगों ने मृतक की शिनाख्त गणेश पूर्ति के रूप में की। पुलिस इस मामले में कारण पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर नाबालिग ने किस कारण से जान दी। घटना के बाद मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!