जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में नए सत्र 2021-22 में नामांकन की तिथि समाप्त हो गई है, लेकिन अब तक कॉलेज की सीटें भर नहीं पाई हैं। नामांकन की अंतिम तारीख तक कॉलेज में सिर्फ 65 प्रतिशत सीटों पर दाखिला हो पाया। कॉलेज में अब भी 35 प्रतिशत से सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए लॉ कॉलेज अब दूसरी मेधा सूची जारी करने की तैयारी में है।
22 जून को को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में दाखिले की आखिरी तारीख थी। इस दौरान कुल 120 सीटों के विरुद्ध 78 विद्यार्थियों ने लॉ में दाखिला लिया। दाखिला लेने वाले ये वैसे विद्यार्थी थे, जिनका नाम कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर पहली मेधा सूची में शामिल किया गया था। इस मेधा सूची में कुल 106 विद्यार्थियों की लिस्ट जारी गई थी। इनमें से 28 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में नाम होने के बावजूद दाखिला नहीं लिया। सो, को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीटों को भरने के लिए अब दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लिए जाने की तिथि बाद में जारी की जाएगी।
आरक्षित सीटों के लिए कम आवेदन आए
इस बार लॉ में दाखिले को अनुसूचित जाति (एससी) के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित सीटों के लिए भी कम आवेदन आए थे। इसलिए एससी आरक्षित सीटों को एसटी व ओबीसी कैंडिडेट से भरा गया है। लॉ में दाखिले के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज में विद्यार्थियों को दाखिले के समय 20 हजार रुपये की फीस ली जा रही है। बताते चलें कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से लॉ में दाखिले के लिए 24 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा ली गई थी। इसी के आधार पर मेधा सूची जारी की जारी की जा रही है।
सोमवार तक को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। अभी बची हुई सीटों पर दाखिला लेने के लिए नामांकन की तिथि मेधा सूची निकलने के बाद जारी की जाएगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!