एमजीएम अस्पताल नए सिरे से बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुराने भवन को तोड़ कर पांच मंजिला अस्पताल बनाने का ठेका हैदराबाद की कंपनी केएमवी प्रोजेक्ट लिमिटेड को मिला है। इसके लिए मंगलवार को विभागीय अधिकारी और निर्माण एजेंसी की टीम ने साकची स्थित अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के इंजीनियर उज्जवल कुमार, केएमवी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक अग्रवाल, कोठारी एसोसिएट के डिजाइनर, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार और उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी मौजूद थे। पहले चरण में जिन भवनों को तोड़ने की योजना है उसका जायजा लिया गया।
सबसे पहले बर्न यूनिट, इंसीनेटर यूनिट और कंडम घोषित हो चुके कर्मचारियों को क्वार्टर को तोड़ा जाएगा। लेकिन इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की अनुमति लेना जरूरी है। इसलिए यह तय हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग के एसीएस के साथ बैठक की जाएगी और बिल्डिंग तोड़ने की अनुमति ली जाएगी। एसीएस के साथ बैठक के बाद ही एमजीएम अस्पताल का पुराना भवन टूटेगा। बर्न यूनिट को नए भवन में शिफ्ट करने की योजना है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया अस्पताल
एमजीएम अस्पताल के वर्तमान सभी भवन को तोड़कर नए सिरे से भवन का निर्माण होगा। इसके लिए सरकार की ओर से 434 करोड़ 46 लाख 700 रुपए की मंजूरी दी गई है। इन पैसों से सिविल वर्क, इलेक्ट्रिक वर्क, इंटर्नल प्लंबरिंग वर्क, फायर फाइटिंग वर्क, हिटिंग, वेंटीलेंशन, एयरकंडिशनिंग, बीएमएस, लिफ्ट, साइनेज, लैंडस्केपिंग वर्क, फर्नीचर, एनसर्लरी ब्लॉक कंस्ट्रक्शन, आईटी वर्क, न्यूमेरिक वेस्ट कलेक्शन सिस्टम, किचन इक्यूपमेंट, लॉन्ड्री इक्यूपमेंट, सीएससीडी, मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्टम, मॉड्यूलर ओटी, न्यूमेरिक ट्यूब सिस्टम।
यह मिलेगी सुविधा:
नए भवन की इमरजेंसी में 107 बेड होंगे। 2 इमरजेंसी ओटी होगी जो माडर्न सुविधाओं से लैस होगी। सीटी स्कैन, एमआरआई, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, प्ल्यूरोस्कॉपी और मेमोग्राफी की भी सुविधा रहेगी। बर्न विभाग में 33 बेड के साथ आइसोलेशन रूम, बर्न ओटी और आईसीयू रहेगा।
प्रसव वार्ड में दो ओटी के साथ ऑपरेशन से पूर्व और उसके बाद महिलाओं को रखने के अलग-अलग वार्ड होंगे। 14 विभागों में कुल 91 ओपीडी चेंबर का निर्माण होना है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!