जमशेदपुर :’पैडमैन’ के नाम से मशहूर तरुण कुमार, 5 साल से चला रहे हैं ‘चुप्पी तोड़ो’ अभियान

जमशेदपुर के 32 वर्षीय तरुण कुमार जब अपनी बाइक से निकलते हैं तो पीछे की सीट पर सैनिटरी नैपकिन से भरा एक बड़ा कार्टून या बैग बंधा होता है. वो गांवों में महिलाओं और स्कूली बच्चियों के बीच जाते हैं. उन्हें माहवारी स्वच्छता के बारे में बताते हैं और उनके बीच सैनिटरी पैड बांटते हैं. … Continue reading जमशेदपुर :’पैडमैन’ के नाम से मशहूर तरुण कुमार, 5 साल से चला रहे हैं ‘चुप्पी तोड़ो’ अभियान