जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) का सोलर एनर्जी पावर प्लांट स्थापित करने का प्रयास शुरू हो गया है। एक करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले इस पावर प्लांट को लेकर दो कंपनियां गुरुवार से सर्वे का काम शुरू करेंगी।
यह पावर प्लांट जेएनएसी की बिल्डिंग में स्थापित किया जाएगा। इसका पूरा सेटअप तैयार होगा। इसके अलावा, एसडीओ और सिदगोड़ा में टाउन हॉल की बिल्डिंग में भी सोलर एनर्जी के पैनल लगाए जाएंगे। इस पावर प्लांट को स्थापित करने में जेएनएसी जरेडा (द झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड) की मदद ले रही है। पावर प्लांट में उत्पादित होने वाली बिजली जेएनएसी, एसडीओ ऑफिस और सिदगोड़ा टाउन हॉल को चलाने में काम आएगी। अतिरिक्त बिजली टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (टीएसयूआईएल) और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को भी दी जाएगी। पहले चरण में जेएनएसी ने तीन बिल्डिंग को चुना है। योजना के सफल होने पर दूसरे चरण में शहर की अन्य सरकारी बिल्डिंगों को इसके दायरे में लिया जाएगा। पूरी योजना पर एक करोड़ रुपए खर्च होंगे।
दो कंपनियों को मिला है टेंडर
सोलर एनर्जी पावर प्लांट स्थापित करने के लिए जेएनएसी ने टेंडर किया है। यह टेंडर रांची की सोलर एनर्जी एंड सेविंग कंपनी और रानी संस को मिला है। दोनों कंपनियों से जेएनएसी का समझौता होने वाला है। जेएनएसी के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कंपनियां सोलर पैनल के साथ ही जेएनएसी, एसडीओ और सिदगोड़ा टाउन हॉल की बिल्डिंग में टू वे मीटर लगाएंगी। इस मीटर के जरिए ही अतिरिक्त बिजली जेबीवीएनएल या टीएसयूआईएल को दी जाएग। इसका पूरा हिसाब किताब मीटर रखेगा कि मीटर में कितनी बिजली खपत हुई। कितनी बिजली जेबीवीएनएल या टीएसयूआईएल को दी गई।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!