
कबीर मेमोरियल उर्दू उच्च विद्यालय जा़किर नगर, मानगो में नये नामांकित विद्यार्थीयों के लिए एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मोहम्मद मुमताज़ अहमद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव मतीनुल हक़ अंसारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का आरम्भ तिलावते- कुरान से हुआ। स्कूल के मौजूदा छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये ।
स्कूल के प्रधानाध्यापक रिज़वान अहमद ने नये नामांकित विद्यार्थीयों को विद्यालय के अनुशासन से अवगत कराया एवं छात्र- छात्राओं से दोस्ताना माहौल में रहने, विद्यालय को साफ-सुथरा रखने, 75% से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की। मतीनुल हक़ अंसारी ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने एवं शिक्षकों का सम्मान करने और स्कूल के अंदर व बाहर अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाया साथ ही विद्यालय में होने वाली गतिविधियों की सराहना की। मुमताज़ अहमद ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहने एवं अपना ज्यादा समय पढ़ाई पर देने की अपील की। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक शिक्षक मोहम्मद जमालुद्दीन ने किया। इस कार्यक्रम में 200 नव नामांकित छात्र -छात्राएं उपस्थित थीं।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!