मानगो की तरह ही बिष्टुपुर के कंपनी क्वार्टर क्षेत्र में लगने वाली दुकानें भी हटेंगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। रामनवमी के बाद इस दिशा में कार्यवाही होने की बात कही जा रही है। बिष्टुपुर में क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारियों की ओर से दुकान लगने से हो रही परेशानी से यूनियन नेताओं को अवगत कराया गया था। यूनियन नेताओं ने पिछले दिनों इस मुद्दे को टाटा स्टील व यूनियन की संयुक्त कमेटी ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल, टाउन विभाग की मीटिंग में जोरशोर से उठाया।
इसपर प्रबंधन की ओर से समस्या को वाजिब बताते हुए इस दिशा में पहल करने की बात कही गई। साथ ही कहा गया कि यूनियन की प्रतिनिधिमंडल जल्द ही इस मुद्दे पर डीसी से मिलकर अपनी बात रखेगा और क्वार्टर क्षेत्र में चल रहे लगभग 100 से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को हटाने की मांग करेगा।
कर्मचारियों ने कहा- क्वार्टर के सामने ठेला लगाने तथा क्वार्टर एरिया में मॉल, बड़ी बिल्डिंग बनने और पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से क्वार्टर में रहने वाले अपने घर से गाड़ी लेकर नहीं निकल पाते हैं। कई बार गाड़ी वालों से झगड़े की नौबत आ जाती है। यूनियन के महासचिव सह काउंसिल के चेयरमैन सतीश सिंह ने कहा कि बहुत जल्द यूनियन प्रतिनिधि मंडल डीसी से मिलकर अपनी समस्या को रखेगा। मीटिंग में टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के चीफ अमित सिंह व अन्य अधिकारी, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, कमेटी मेंबर भी मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!