मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-10 में 13 जनवरी की रात मो. शब्बीर अहमद की हत्या वर्चस्व की लड़ाई में कर दी गई। हत्याकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो, मोबाइल व नकद 38 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मो. सद्दाम हुसैन के खिलाफ पहले से आजादनगर और चांडिल थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। मो. शब्बीर एवं गिरफ्तार आरोपी कपाली में जमीन का धंधा करते थे। जमीन खरीद-बिक्री को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। मो. शब्बीर को गोली मारने के तीन दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी। इसमें समझौते को लेकर शब्बीर बाधक बन रहा था। इससे सभी आरोपियों ने योजना बनाकर उसे गोली मार दी। कोलकाता के अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि मो. शब्बीर की हत्या में करीब आठ लोग शामिल थे। पुलिस ने इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी में कर रही है, जिनको जल्द पकड़ लिया जाएगा।
कौन हुए गिरफ्तार?
कपाली डांगरडीह का मो. सद्दाम हुसैन, आजादनगर ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 3 का अतालिक अहमद, कपाली डांगडीह का सरफराज आलम, ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 3 का सैफ अली साकिर समेत ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 1 का मो. ताज शामिल है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि शब्बीर को फोन कर बुलाया गया था, लेकिन फोन करने वाले का नाम स्पष्ट नहीं हुआ है।
टीएमएच में भर्ती है एक आरोपी ताज
मो. शब्बीर अहमद की हत्या में एक ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर एक निवासी मो. ताज की तबीयत खराब थी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया है। हत्यारोपियों को पटमदा डीएसपी, मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी और उलीडीह थाना प्रभारी की टीम ने पकड़ा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!