
शहरवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि टेल्को निवासी आकाश जायसवाल देश के सबसे युवा उद्यमी होने का गौरव हासिल किया है। भुवनेश्वर किट्स से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के बाद आकाश ने यहीं 2017 में कस्टमाइज साफ्टवेयर के लिए हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड और फरवरी 2022 में डिजिटल पोर्टफोलिया के लिए वूबल साफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई।
आकाश को आउटलुक पत्रिका ने देश भर में किए गए सर्वे के बाद 15 युवा उद्यमियों का चयन किया गया। इन युवा उद्यमियों में आकाश सबसे छोटा है जिसकी उम्र मात्र 26 साल है।
पूरी की स्कूली शिक्षा सिस्टर निवेदिता स्कूल से
आकाश ने बर्मामाइंस के सिस्टर निवेदिता से 10वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 11वीं व 12वीं की पढ़ाई राजेंद्र विद्यालय में पूरी करने के बाद भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रीयल टेक्नोलाजी से कंम्प्यूटर सांइस किया, जबकि मास्टर्स की डिग्री कैलिफोर्निया के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की।
पिता बिजनेसमैन मां गृहिणी
आकाश के पिता राजेंद्र जायसवाल का अपना व्यवसाय है जबकि मां कलावती देवी गृहिणी है। इससे पहले आकाश 11 से 14 नवंबर के बीच दुबई एक्सपो में अपनी कंपनी की प्रस्तुति दी। साथ ही वे इंटरप्रेन्योर स्टोरीज व बिजनेस वीक द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं।
डिजिटल पोर्टफोलियो की सुविधा देती है आकाश की कंपनी
आकाश ने मात्र 21 साल की उम्र में वर्ष 2017 में टीम हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई जो कंपनियों के लिए कस्टमाइज साफ्टवेयर की सुविधा देती थी। आकाश का कहना है कि विदेशों में छात्रों से लेकर सभी प्रोफेशनल किसी कंपनी में अपना बायो-डाटा ई-मेल से नहीं भेजते। इसके लिए वे कंपनियों को अपना डिजिटल पोर्टफोलियो भेजते हैं।
भारत के लिए नई है डिजिटल पोर्टफोलियो
भारत में इस दिशा में अब तक बहुत कम पहल हुई है। ऐसे में मैंने वूबल साफ्टवेयर बनाकर डाक्टर, इंजीनियर, आइटी प्रोफेशनल, एचआर, वकील सहित छात्रों को 1500 से 4000 रुपये में डिजिटल पोर्टफोलियो की सुविधा दे रहे हैं। इसमें संबधित प्रोफेशनल को एक ही वेबसाइट में सभी इंटरनेट (फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, लिंक्डइन सहित अन्य) का लिंक मिलेगा।
इसके अलावा संबधित प्रोफेशनल अपने एकेडमिक सर्टिफिकेट, अपने काम, पुरस्कार, बेस्ट एवीवमेंट को भी इसके माध्यम से उजागर कर सकेंगे। आकाश ने अब तक 4000 से अधिक प्रोफेशनलों को वूबल की सुविधा दे चुके हैं। इसमें प्रोफेशनल को रियल टाइम में अपने प्रोफाइल को अपडेट करने की भी सुविधा मिलेगी।
युवा घर से बाहर निकले, अवसर को पहचाने
शहर के युवाओं को प्रेरित करते हुए आकाश का कहना है कि सभी घर से बाहर निकले, लोगों से मिले। अलग-अलग राज्य के लोगों के कल्चर उनकी संस्कृति को देखे। अवसर को पहचाने और समझे भविष्य में किस तरह की जरूरत है और उसी के अनुसार पहल करें।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!