
मानगो पारडिह चौक स्थित होटल सिटी इन का हिस्सा दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के बिल्डिंग में आए दरार के बाद जिला प्रशासन के द्वारा होटल के आसपास के 100 मीटर के दायरे में 144 धारा लगा दिया गया है। यह फ़ैसला जमशेदपुर के एसडीओ के द्वारा लिया गया है । बिल्डिंग फिलहाल खतरनाक स्थिति में है कभी भी गिरने की आशंका है। जिससे जान और माल का खतरा है इसी को ध्यान में रखते हुए एसडीओ पियूष सिन्हा ने धारा 144 लगाया है और किसी की भी इंट्री अधिकारियों के बिना परमिशन पर रोक लगाया गया है। होटल सिटी इन एनएच 33 के किनारे स्थित है इसलिए एसडीओ ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वह इस बात का भी ध्यान रखें की कोई वाहन आसपास खड़ा ना होने पाए Iएसडीओ ने सुबह भी हालात का जायजा लिया I
बिल्डिंग में चलता है कौशल विकास केंद्र
होटल सिटी इन की इस बिल्डिंग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र खुला हुआ है. यह चार मंजिला बिल्डिंग है. मंगलवार की रात में इसमें दरार देखी गई. दीवार क्रेक होने के बाद बिल्डिंग एक तरफ झुक गई है. बिल्डिंग के झुकते ही अफरा-तफरी मच गई. यहां 150 छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं. इन सभी छात्रों ने फौरन बिल्डिंग को खाली कर दिया. इसके अलावा बगल वाली बिल्डिंग को भी खाली करा लिया गया. होटल सिटी इन के मालिक विनोद सिंह का कहना है वह 48 घंटे देखेंगे और उसके बाद बिल्डिंग के अंदर मौजूद सामान को धीरे-धीरे निकालना शुरू करेंगे. साथ ही इंजीनियर बुलाकर यह दिखाया जाएगा कि बिल्डिंग को कैसे ठीक किया जा सकता है और किस वजह से बिल्डिंग टेढी हुई है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!