
पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर में शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान दो गुटों में हुई झड़प के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. घटना के बाद अखाड़ा समितियों की ओर से प्रशासन के समक्ष कई मांगे रखी गई थी जिसमें पोटका सीओ इम्तियाज अहमद पर भी कार्रवाई की मांग की गई थी. इधर, एसडीओ पीयुष सिन्हा ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीओ इम्तियाज अहमद को शोकॉज जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
विवाद के बाद लोगों ने एक मांग पत्र सौंपा था जिसपर कार्रवाई की गई
एसडीओ ने कहा है कि विवाद के बाद लोगों ने एक मांग पत्र सौंपा था जिसपर कार्रवाई की गई है. इस मामले में सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब संतुष्ट नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने कहा कि इलाके में माहौल खराब करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. सभी की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बना कर रखे ताकि इलाके में लोगों को परेशानी ना हो.
शुक्रवार को कोवाली के हल्दीपोखर से विजय बजरंग अखाड़ा का जुलूस निकल रहा था. जैसे ही जुलूस हल्दीपोखर चौक के पास पहुंचा वहां एक विशेष समुदाय ने जुलूस पर पत्थर फेंक दिया. भगदड़ के दौरान झंडा टूट गया, जिससे तनातनी और बढ़ गई. पत्थरबाजी में सीओ इम्तियाज अहमद, मुखिया देवी कुमारी भूमिज समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. घटना के बाद इलाके में मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!