जमशेदपुर पूर्वी विस में जनसुविधाओं काे लेकर विधायक सरयू राय और उपायुक्त विजया जाधव के बीच लंबी वार्ता हुई। सरयू राय ने टाटा लीज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने में भेदभाव व बिजली-पानी के नए कनेक्शन के लिए जुस्को लाेगाें से अधिक रुपए का मामला उपायुक्त के समक्ष रखा।
उन्हाेंने कहा कि गोलमुरी के नामदा बस्ती क्षेत्र में बिजली कनेक्शन लेने के लिए एक उपभोक्ता से 94 हजार रुपए की मांग जुस्को ने किया है, जबकि भुइयांडीह और कदमा के रामजनमनगर में अलग-अलग उपभोक्ताओं से 30 से 35 हजार रुपए की मांग जुस्को ने की है।
टाटा लीज समझौता के अनुसार कंपनी को जमशेदपुर के सभी नागरिकों को पानी और बिजली का कनेक्शन देना है। इसके एवज में इतना ही शुल्क लेना है जितना कि नगर निगम क्षेत्र के उपभोक्तओं से सरकार चार्ज लेती है, परंतु लीज समझौता का कंपनी उल्लंघन कर रही है। इस पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि कंपनी प्रबंधन से बातचीत कर जनता काे नागारिक सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
दुकानाें की किराया बढ़ाेतरी की समीक्षा करे प्रशासन
सरयू राय ने उपायुक्त से वार्ता में साकची बाजार समेत 9 सैरात बाजार की दुकानों का किराया बढ़ाने की समीक्षा करने का आग्रह किया l विधायक ने कहा कि केबुल कंपनी इलाके में परसों शाम से ही बिजली का सप्लाई पैनल खराब होने के कारण बिजली गुल थी। सप्लाई पैनल की मरम्मत का भुगतान करने के लिए कंपनी तैयार नहीं है, जबकि पूर्व में यह काम जुस्काे कर रहा था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!