
उपायुक्त विजया जाधव ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद में पूर्व में ली गई उन योजनाओं का बचा पैसा कार्यपालक अभियंताओं को वापस करने का निर्देश दिया है जो अभी तक अधूरी हैं। वह लंबे समय के बाद समाहरणालय सभागार में सोमवार को हो रही डीएफएमटी की बैठक में पूर्व की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहीं थीं।
जितनी भी योजनाएं डीएमएफटी मद से स्वीकृत की गईं, उनकी गहन समीक्षा की
इस दौरान वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक जितनी भी योजनाएं डीएमएफटी मद से स्वीकृत की गईं, उनकी गहन समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों का पैसा खर्च नहीं करना सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों की श्रेणी में आपको लाता है। ऐसे में योजना का चयन करते हैं तो उसकी पूर्णता पर विशेष ध्यान दें। कोई भी चयनित योजना अपूर्ण नहीं रह जाए, इस पर विशेष ध्यान रखें।
उपायुक्त ने डीएमएफटी मद से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत अन्य मुलभूत सुविधा विकसित करने हेतु योजनाओं के चयन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी प्रदीप प्रसाद, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नंद किशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, डीएमओ संजय कुमार शर्मा, कार्यपालक दण्डाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता, जिला अभियंता, भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!