बीते 16 दिनों से अनुभाजन क्षेत्र के अधिकांश राशन कार्ड धारकों के कामकाज ठप हैं। जमशेदपुर अनुभाजन क्षेत्र में चार एमओ ने प्रभार तो संभाल लिया है, पर तकनीकी कारणों से वे काम नहीं कर पा रहे हैं। सारे विभागीय कामकाज ऑनलाइन होने के कारण उन्हें बीएसओ लॉग इन और पासवर्ड मिलेगा, तभी काम कर पाएंगे। परंतु उनका लॉग इन और पासवर्ड बना ही नहीं है। इसके लिए एसओआर विभाग से पत्राचार करेंगे। फिर विभाग एनआईसी को पत्र लिखेगा। तब उनका लॉग इन व पासवर्ड क्रिएट होगा। इसके बाद ही वे विधिवत काम कर पाएंगे।
जमशेदपुर अनुभाजन क्षेत्र में सात एमओ का पद है। परंतु अभी मात्र एक एमओ संतोष कुमार कार्यरत हैं। इसके कारण चार कार्यपालक दंडाधिकारियों को उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त किया है।
कामकाज हैं ठप
बीएसओ लॉग इन के काम नहीं करने के कारण राशन कार्ड में नया राशन कार्ड बनाने, कार्ड में नाम जोड़ने या काटने, यूआईडी में सुधार, मोबाइल बदलने पर नया नंबर जोड़ने, नाम, उम्र, पता, लिंग आदि में सुधार का काम विगत 16 दिनों से ठप है। शहर के बड़े हिस्से का काम देख रहे एमओ जेपी श्रीवासतव के 31 दिसंबर को रिटायर हो जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
आपूर्ति विभाग का सारा कामकाज अभी इलेक्ट्रोनिक राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ऑनलाइन होता है। किसी भी प्रकार का आवेदन पहले बीएसओ लॉग इन में ही आता है। परंतु उनका लॉग इन व आईडी नहीं होने के कारण वह खुल नहीं सकता। हालांकि अभी वे यह काम कर भी देंगे तो नये विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) दीपू कुमार का ही लॉग इन और आईडी नहीं बना है।
ड्यूटी पर लौटे एसओआर
एसओआर दीपू कुमार ने लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को ड्यूटी ज्वाइन कर ली। 21 नवंबर को उन्होंने पदभार संभाला था। इसके बाद वे छुट्टी पर चले गये थे। फिर लौटे तो 10 दिसंबर को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। तब से वे छुट्टी पर थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!