मानगो में साल 2015 में हुए दंगा मामले में आरोपी विकास सिंह की गिरफ्तारी के लिए देर रात पुलिस विकास सिंह के आवास पहुंची. हालांकि, इस दौरान विकास सिंह घर पर मौजूद नहीं थे जिसके बाद सुबह पुलिस फिर से उनके आवास पहुंची. घर पर उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे जो पुलिस के इस तरह आ धमकने से डर गए. विकास सिंह ने एक बयान जारी करते हुए इसे राज्य के एक मंत्री का खेल बताया है. उन्होंने बताया की मंत्री के इशारे पर यह पूरा खेल खेला जा रहा है.
देर रात लगभग पुलिस 12.40 बजे उनके आवास पहुंची. अभियान में शामिल पुलिस के अफसर और जवान लगभग एक घंटे तक कॉल बेल बजाया जिसे कॉल बेल पूरी तरह जल गया घर कि बिजली चली गई. घर पर उनकी पत्नी पूनम सिंह और बच्चे चिंगारी देख कर डर गई अगर मेन स्विच नहीं गिराती तो बड़ा हादसा घट सकता था. पुलिस के जवान और अफसर यहाँ तक नहीं रुके बल्कि दरवाजे में जबरन लात और कंधे से प्रहार करने लगे जिसे दरवाजा का स्लाइडिंग भी टूटकर तहस नहस हो गया.
इस तरह पुलिस एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए आती है. पुलिस रात को घर में आकर गाली-गलौज के साथ-साथ भद्दी भद्दी बातें कर गोली मारने की बातें कर रहे थे. वहीं उनकी पत्नी ने बताया कि छापेमारी दल में महिला कांस्टेबल या अफसर रहती तो वह दरवाजा निश्चित रूप से खोल देती और पूरे घर की तहकीकात करवा देती. उन्होंने कहा कि विकास सिंह रात को घर जरूर आए थे लेकिन पुनः 11:30 बजे किसी करीबी का फोन आया और उसने तबीयत खराब का हवाला दिया तो विकास सिंह घर से अस्पताल जाने की बात कर निकल गए थे.
2015 में मानगों दंगा के विरुद्ध चार मुकदमा 3 मुकदमे में जमानत
50 लोगों के ऊपर 2015 में मानगों दंगा के विरुद्ध चार मुकदमा एक ही समय एक ही थाना में दर्ज किए गए थे जिसमें 3 मुकदमे में विकास सिंह ने जमानत ले रखी है एक मामला में स्टे लगा था लेकिन कुछ दिन पूर्व स्टे हटा दिया गया मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है इसके साथ ही अन्य कई आरोपियों का जमानत निचली अदालत से सभी केसो में मिल गया है. विकास सिंह ने बताया कि वे प्रत्येक दिन समाज सेवा में लगे रहते हैं और उनकी गतिविधि अखबार के साथ-साथ सोशल मीडिया में दिखती है.
उसके बावजूद पुलिस उन्हें सड़क पर गिरफ्तार नहीं करती है घर में आकर आतंकवादी की तरह छापामारी करती है. इस मामले में मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि साल 2015 में मानगो के दंगा मामले में विकास सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी. इस मामले में अब तक लगभग 50 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!