शहर में आने-जाने वाले रास्तों समेत कुल सात स्थानों पर पुलिस आउटपोस्ट व वाच टावर बनाये जायेंगे. तीन माह में इन टावरों का निर्माण कराया जायेगा. इस पर 3.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वॉच टावर के निर्माण के लिए सात स्थानों का चयन कर लिया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन आदि का शहर में निवास स्थान है. इसके अलावा लगातार वीवीआइपी का मूवमेंट होता है, यहां टाटा स्टील समेत एक दर्जन छोटी-बड़ी कंपनियों, यूसिल, परमाणु ऊर्जा केंद्र, एनएमएल समेत प्रमुख संस्थान हैं.
इनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए आउट पोस्ट और वॉट टावर पर 24 घंटे पुलिस की निगरानी की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए डीसी, एसएसपी, एडीएम, एसडीओ ने पहले ही कार्ययोजना बनायी है. यह कार्य नोडल एजेंसी ग्रामीण विशेष प्रमंडल पूरा करायेगी. इसे तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य है.
यहां बनेंगे आउटपोस्ट व वाच टावर
- सोनारी दोमुहानी- डोबो पुल
- आदित्यपुर कदमा-आदित्यपुर टोल ब्रिज
- बिष्टुपुर-आदित्यपुर खरकई ब्रिज
- डिमना चौक
- पारडीह चौक
- साकची गोलचक्कर
- एमजीएम कॉलेज
शहर में प्रवेश करने वाले, साकची गोलचक्कर समेत कुल सात जगहों पर वॉच टावर बनना जायेगा. इसके लिए दो सप्ताह में योग्य एजेंसी का चयन किया जायेगा.–आरके मुरानी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पूर्वी सिंहभूम
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!