स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को शहर के पहले फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए परिसदन में बैठक की. बैठक में टाटा स्टील, टीएसयूआईएसएल, आरसीडी, जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक में मानगो से बनने वाले फ्लाईओवर की डिजाइन पर चर्चा की गई. पूर्ववर्ती डिजाइन में आंशिक परिवर्तन पर सहमति बनी.
नगो से साकची एवं अन्य क्षेत्रों को जोड़ने के लिए बनने वाले फ्लाईओवर पर सहमति
बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मानगो से साकची एवं अन्य क्षेत्रों को जोड़ने के लिए बनने वाले फ्लाईओवर पर टाटा स्टील, टीएसयूआईएसएल, आरसीडी के बीच सहमति बन गई है. फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरु किया जाएगा. इससे पहले फ्लाईओवर के सेंट्रल वर्ज में पड़ने वाले पिलर का सर्वे कराने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि सेंट्रल वर्ज के पिलर का सर्वे टाटा स्टील, टीएसयूआईएसएल एवं आरसीडी द्वारा संयुक्त रुप से किया जाएगा. 15 दिनों में सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद नई डिजाईन को मंजूरी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर के लिए 461 करोड़ की मंजूरी राज्य सरकार से मिल चुकी है.
झारखंड सरकार विकास का नया मॉडल पेश करना चाहती है
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड सरकार विकास का नया मॉडल पेश करना चाहती है. इसके लिए यूटिलिटी से छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा. गोविंदपुर में बनने वाले आरओबी की डिजाइन में परिवर्तन किया जाएगा. जिससे कम से कम मकान एवं दुकान प्रभावित होगा. इसके लिए अधिकारियों को आम लोगों के हितों को देखते हुए कार्य करना होगा. मंत्री ने बताया कि शहर में कई बड़ी परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. सभी परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी. पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार विकास का कार्य विनाश (जन सुविधा का नुकसान) करके नहीं करना चाहती है. इसलिए अधिकारियों को नए सिरे से सर्वे करके डिजाइन को मंजूरी देने का निर्देश दिया गया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!