बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। परेड का रिहर्सल 21 जनवरी से शुरू होगा जो 24 जनवरी तक चलेगा। परेड में सात टुकड़ी हिस्सा लेगी। सरकार की विभिन्न विभागों व स्थानीय औद्योगिक प्रतिष्ठान की झांकी में परेड का हिस्सा बनेगे।
समारोह के आयोजन संबंधी तैयारियों के लिए आयोजन समिति गठित की
प्रशासन ने इस बार भी बच्चों के प्रभात फेरी पर रोक लगा दी है। गणतंत्र दिवस तैयारी के सिलसिले में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजन समिति की बैठक एडीएम नंद किशोर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। परेड में जिला पुलिस बल की 2 टुकड़ी, जैप की एक टुकड़ी , सहायक पुलिस की एक टुकड़ी और बालक -बालिक एनसीसी की एक- एक टुकड़ी हिस्सा लेगी। बैंड संत मेरीज स्कूल का होगा। एडीएम ने सार्जेंट मेजर को कहा कि परेड में शामिल टुकड़ी का रिहर्सल 21, 21 व 23 जनवरी किया जाएगा। 24 फूल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में किया जाएगा, जिसका निरीक्षण डीसी विजया जाधव व एसएसपी प्रभात कुमार संयुक्त रूप से करेगे। गोपाल मैदान में मुख्य समारोह के आयोजन संबंधी तैयारियों के लिए आयोजन समिति गठित की गई।
समिति में एडीएम नंद किशोर लाल, एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा, डीएसओ राजीव रंजन, एनडीसी सह डीटीओ दिनेश कुमार रंजन, डीपीआरओ रोहित कुमार, डीएसई नीशू कुमारी, डीईओ निर्मला बरेलिया व जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा , ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर को शामिल किया गया है। गणतंत्र दिवस के दिन यानि 26 जनवरी को शहर में भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा। मुख्य समारोह गोपाल मैदान में आयोजित की जाएगी। इस दौरान मैदान के आस-पास की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!